60 की उम्र में लगेंगी 30 की, फॉलो करें माधुरी दीक्षित का डाइट प्लान
lifestyle Nov 21 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
मॉर्निंग वॉक से दिन की शुरुआत
माधुरी सुबह उठते ही सबसे पहले मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं और लौट कर लाइट ब्रेकफास्ट लेती है जिसमें कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन ज्यादा होता है।
Image credits: our own
Hindi
छोटे मील्स लेती है माधुरी
माधुरी दीक्षित एक बार में प्लेट भर के खाना नहीं खाती बल्कि वह दिन में 5-6 बार छोटे मील्स लेती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पानी का सेवन
माधुरी दिन भर खूब पानी पीती हैं साथ ही अपनी डाइट में फलों को उन्होंने शामिल कर रखा है
Image credits: our own
Hindi
शिमला मिर्च
माधुरी के डाइट प्लान में शिमला मिर्च है क्योंकि शिमला मिर्च में फाइबर होता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और ब्लड प्रेशर और हार्ड को कंट्रोल में रखता है।
Image credits: our own
Hindi
रोस्टेड खाना
माधुरी बहुत ज्यादा डीप फ्राई खाना नहीं खाती है बल्कि वह खाने में उबाल भुना हल्का रोस्टेड खाना पसंद करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
जापानी डाइट
अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए माधुरी जापानी डाइट पसंद करती हैं यही वजह है कि वह टोफू, मिक्स सब्जियां और मशरूम को जापानी कुकिंग स्टाइल में कुक करके खाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
हर्बल चाय
खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए माधुरी दीक्षित नारियल पानी पीती हैं और हर्बल चाय माधुरी को बहुत पसंद है।
Image credits: our own
Hindi
वर्कआउट
माधुरी को जिम जाना बहुत ज्यादा नहीं पसंद है इसलिए वह खुद को फिट रखने के लिए आउटडोर एक्सरसाइज प्रेफर करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
योग और डांस
डांस माधुरी के लिए ऑक्सीजन की तरह है हफ्ते में चार से पांच दिन वह इसकी प्रैक्टिस करती हैं साथ ही हर रोज 15 से 20 मिनट योग करती हैं।