टुकुर-टुकुर देखेंगे पतिदेव, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे सूट-साड़ी
Hindi

टुकुर-टुकुर देखेंगे पतिदेव, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे सूट-साड़ी

सुरभि ज्योति का बर्थडे
Hindi

सुरभि ज्योति का बर्थडे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 29 मई को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह फैंस के बीच फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस के आउटफिट लेकर आए है।

Image credits: instagram- surbhijyoti
गोल्डन साड़ी में लगेंगी कमाल
Hindi

गोल्डन साड़ी में लगेंगी कमाल

गोल्डन आउटफिट महफिल में जान डाल देता है। आप भी सुरभि ज्योति जैसी गोल्डन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साथ में सिल्वर नेकलेस चार चांद लगाएगा। मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram- surbhijyoti
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

प्लोरल प्रिंट लहंगा में सुरभि ज्योति का गॉर्जियस अवतार देख बना रहा है। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हैवी चांदबालियों संग लुक पूरा किया। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- surbhijyoti
Hindi

फ्रंट कट सूट डिजाइम

अगर पार्टी वियर सूट की तलाश है तो सुरभि ज्योति जैसा फ्रंट कट सूट पहनें। ये लुक में फ्यूजन जोड़ता है। हैवी बन,झुमकियां और सेटल मेकअप के साथ अटायर और भी ज्यादा सुंदर लगेगा।

Image credits: instagram- surbhijyoti
Hindi

कॉलर कफ्तान सूट

अगर पेट की चर्बी छुपानी है तो सुरभि ज्योति जैसा कॉलर कफ्तान सूट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बलून स्लीव कुर्ती मैचिंग पैट के साथ स्टाइल की है। साथ में झुमिकयां प्यार लग रही हैं।

Image credits: instagram- surbhijyoti
Hindi

जरदोजी वर्क अनारकली सूट

आजकल पेस्टल कलर पहनना का चलन है। आप भी सुरभि ज्योति जैसा अनारकली सूट चुन सकती हैं। राउंड और सूट के बॉटम में हैवी एंब्रॉयडरी है। आप भी इसे नो जूलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram- surbhijyoti
Hindi

टिश गोल्डन साड़ी

अगर बजट ज्यादा नहीं है तो सुरभि ज्योति जैसी टिशू गोल्डन साड़ी पहनें। साथ में वी नेक ब्लाउज अच्छा लगेगा। अगर जूलरी पहनना पसंद है तो चोकर नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- surbhijyoti
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद हैवी ब्लाउज

रेड प्रिंटेड साड़ी सुरभि ज्योति ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ कैरी की है। साथ में गोल्डन नेकलेस और हैवी इयररिंग्स खिल रहे हैं। आप यूनिक लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Surbhi jyoti/instagram
Hindi

फुल लेंथ सूट डिजाइन

सुरभि ज्योति का फुल लेंथ सूट डिजाइन फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप बाजार से इस डिजाइन का सूट 2-3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- surbhijyoti

लहंगे में लगेंगी बोल्ड और ब्यूटीफुल,पहनें निया शर्मा के ग्लैमरस लहंगे

दिलवाले उठा ले जाएंगे दुल्हनिया, जब पहनेंगी काजोल सी 8 साड़ी

वार्डरोब में रखें ब्लाउज के 8 डिजाइन, हर मौके में दिखेंगी एकदम बिंदास

मोहल्ले में होगी खुसुर पुसुर, जब पहनेंगी अवनीत कौर के 7 लहंगे