Hindi

वार्डरोब में रखें ब्लाउज के 8 डिजाइन, हर मौके में दिखेंगी एकदम बिंदास

Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

दिव्यांका त्रिपाठी ने गोटा पट्टी साड़ी के साथ बैकलेस डोरी ब्लाउज कैरी किया है। आप चाहे तो स्टोन या फिर पर्ल वर्क में ऐसे ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: instagram/divyankatripathi
Hindi

3/4 स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज

टर्टल नेक ब्लाउज का क्रेज कभी कम नहीं होता है। आप हैवी साड़ी के साथ प्लेन 3/4 स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज कैरी कर एलिगेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram/isha gupta
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

सिल्क साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज बहुत सेसी लुक देते हैं। आप बोल्ड लुक के लिए अपनी वार्डरोब में ब्लैक और रेड डीप वी नेक ब्लाउज रख सकती हैं। 

Image credits: instagram/malaikaaroraofficial
Hindi

पोल्टा डॉट ब्लाउज

आपकी वार्डरोब में शिवांगी जोशी जैसा पोल्का डॉट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ऐसे ब्लाउज आप फ्लोरल ऑर्गेंजा, लाइट वेट साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/shivangijoshi
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

प्लेन या फिर प्रिंटेड ट्यूब ब्लाउज को आप कई साड़ियों के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। अगर आपके पास प्रिंटेड ब्लाउज तो कॉन्ट्रांस्ट शिमरी साड़ी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: instagram/surbhi chandna
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज

मलाइका अरोड़ा का हॉट रेड कलर सीक्वेन ब्लाउज रिवीलिंग लुक दे रहा है। पार्टी वियर के लिए आपकी वार्डरोब में एक से दो यू नेक सीक्वेन ब्लाउज जरूर होने चाहिए। 

Image credits: instagram/malaikaaroraofficial
Hindi

फ्रिल ब्लाउज

अगर आपके कंधे चौड़े नहीं है तो फ्रिल ब्लाउज पहनना बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो लाइट फ्रिल वर्क वाला ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/avneetkaur
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क ब्लाउज

फुल एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क ब्लाउज नेट प्लेन साड़ी के साथ भी जंचते हैं। ऐसे ब्लाउज में आप टर्टल नेक या फिर यू शेप नेकलाइन पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

मोहल्ले में होगी खुसुर पुसुर, जब पहनेंगी अवनीत कौर के 7 लहंगे

15 दिन में लटकती चर्बी हो जाएगी अंदर, फॉलो करें Surbhi Jyoti की डाइट

30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस

'पुष्पा' में पुलिस बने इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, 41 में लगा झटका