Lifestyle

दिलवाले उठा ले जाएंगे दुल्हनिया, जब पहनेंगी काजोल सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

सिक्विन साड़ी

काजोल ने व्हाइट सिक्विन साड़ी पहनी है जिसके साथ ग्रे सिक्विन ब्लाउज पेयर किया है। एचडी मेकअप सिल्वर इयररिंग्स से  लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन सिल्क साड़ी

बॉटल ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ काजोल ने पीच ब्लाउज पेयर किया है। मिनिमल मेकअप, बालों की पोनीटेल और  मोतियों के स्टड्स से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

ऑर्गेनसा साड़ी

बीज ऑर्गेनसा साड़ी पर गोटा और जरी का काम है। काजोल ने लाइट मेकअप, स्टोन इयररिंग और माथे पर बड़ी सी बिंदी से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

ग्रीन कलर की सिक्विन साड़ी के साथ काजोल बिल्कुल सिंपल लुक में हैं। खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: Instagram

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की नेट साड़ी पर मुकेश का काम है। काजोल ने मिनिमल मेकअप, बालों का बन और छोटे स्टड्स से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

काजोल के पास सीक्वेंस साड़ियों का वाइड कलेक्शन है। काजोल ने यहां गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहनी है, एचडी मेकअप और बालों की पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी पर गोटा एप्लिक लगा हुआ है । स्ट्रैप ब्लाउज मिनिमल मेकअप से काजोल ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

वार्डरोब में रखें ब्लाउज के 8 डिजाइन, हर मौके में दिखेंगी एकदम बिंदास

मोहल्ले में होगी खुसुर पुसुर, जब पहनेंगी अवनीत कौर के 7 लहंगे

15 दिन में लटकती चर्बी हो जाएगी अंदर, फॉलो करें Surbhi Jyoti की डाइट

30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस