Hindi

लड़कों पर जादू चला देंगे!तारक मेहता की Palak Sindhwani की 8 एथनिक लुक

Hindi

सीक्वेन लहंगा

पार्टी वियर के लिए तारक मेहता टीवी शो की एक्ट्रेस  पलक सिंधवानी जैसे सीक्वेन लहंगा वियर किया जा सकता है। ब्लाउज का डबल स्ट्रेप और स्वीटहार्ट नेकलाइन पलक को सेक्सी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस अनारकली सूट

अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो पलक सिंधवानी की तरह आप बैकलेस अनारकली सूट वियर कर सकती है। आप ऐसे सूट के साथ बालों को खुला छोड़ने की भूल न करें। 

Image credits: insta
Hindi

पेस्टल शरारा शूट

आप किसी खास ओकेजन को अटेंड करने के लिए पेस्टल शरारा सूट वियर कर सकती हैं। साथ में हैवी ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट करें।

Image credits: insta
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडर्ड सूट

गर्मियों में आप एथनिक लुक को इनहेंस करने के लिए थ्रेड एम्ब्रॉयडरी के सूट कैरी करें। साथ में  साथ छोटी बिंदी और ड्रॉप ईयररिंग्स से लुक पूरा करें।

Image credits: insta
Hindi

फ्रिल ऑर्गेंजा लहंगा

फ्रिल स्लीव्स वाले ऑर्गेंजा लहंगा में एक्ट्रेस  पलक सिंधवानी बिल्कुल परी जैसी लग रही हैं। साथ में मैचिंग चोकर और मांग टीका प्लेन लहंगे को ग्लैमरस लुक दे रहा है।

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क स्लीवलेस सूट

गर्मियों में आप कॉटन के थ्रेड और मिरर से सजे मिरर वर्क स्लीवलेस सूट कैरी कर सकती हैे। आपको सीजन के अकॉर्डिंग लाइट कलर चुनना चाहिए।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंन ब्लैक लहंगा

जब आप पार्टी वियर के लिए ब्लैक सीक्वेंन लहंगा चूज करें तो साथ में ऑक्सीडाइड्स ईयररिंग्स पहनना न भूलें। आप चाहे तो हाथों में भी ऑक्सीडाइड्स बैंगल पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta

'नवाबज़ादी' से कम नहीं लगेंगी, सोहा अली खान के कुरता सेट पहन कर

20 KG गाउन खुद सिलकर Cannes पहुंची UP की लड़की,बॉलीवुड सेलेब्स गए चौंक

मुन्नी बदनाम नहीं'स्टाइल आइकॉन' लगेगी,जब पहनेगी मलाइका अरोड़ा सी 8 साड़ी

नहीं बनाना पड़ेगा मुंह,हैं वेजीटेरियन तो घूम आएं 6 देश, मिलेगा वेज फूड