Lifestyle

एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग खिलेगी Tamannaah Bhatia की 10 Jewellery

Image credits: insta

हैवी गोल्ड नेकलेस डिजाइन

आजकल हैवी गोल्ड नेकलेस डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप तमन्ना भाटिया की तरह लॉन्ग नेकलेस को चुन सकती हैं। ये सिंपल-हैवी दोनों साड़ियों के साथ वियर किया जा सकता है। 

Image credits: insta

एमराल्ड नेकलेस डिजाइन

एमराल्ड नेकलेस डिजाइन ट्रेंड में है। नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक हर कोई ऐसी जूलरी पहन रहा है। असली एमराल्ड महंगा होता है आप ड्यूप में ऐसी नेकलेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्राइडल गोल्डन नेकलेस डिजाइन्स

अगर शादी होने वाली हैं तो हैवी हार की जगह तमन्ना भाटिया की तरह लॉन्ग पैंडेंट वाला नेकलेस चुनें। ये आउटफिट को हैवी लुक देता है और आप इसे किसी भी साड़ी संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta

टू लेयर गोल्ड नेकलेस डिजाइन

टू लेयर गोल्ड नेकलेस डिजाइन में तमन्ना हूर लग रही हैं। उन्होंने जहां भारी सा चोकर नेकलेस आगे और लेयर्ड चेन पूरे नेक को कवरेज दे रही है। आप भी ऐसा नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पर्ल नेकलेस

गर,गोल्डन और हैवी जूलरी पसंद नहीं है तो तमन्ना की तरह पर्ल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे नेकलेस आराम से मिल जाएंगे। साड़ी संग पर्ल नेकलेस गजब लगते हैं। 

Image credits: insta

पोल्की नेकलेस डिजाइन

पोल्की नेकलेस डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। चोकर स्टाइल में आप इसे वियर अप्सरा लग रही हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस के साथ हुकप्स इयररिंगस चुनें जो सेसी लग रहे हैं।

Image credits: insta

गोल्ड चोकर नेकलेस डिजाइन

गोल्ड चोकर नेकलेस डिजाइन वेस्टर्न और एथनिक दोनों के साथ खिलता है। आप इसे लहंगे साड़ी और गाउन संग भी वियर कर कमाल लग सकती हैं। 

Image credits: insta

क्यूट स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

क्यूट स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन आजकल लड़कियों को पसंद आते हैं लेकिन इसे आप किसी आउटफिट के साथ कैरी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में तमन्ना की स्टार डिजाइन इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta

Neha Sharma जैसी दिखेंगी हॉट,वियर करें 10 Blouse Designs

रखना है खुद को फिट तो आज से फॉलो करें मानुषी छिल्लर का डाइट प्लान

गर्मियों में लगेंगी Hot, कॉपी करें Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

Eid पर अम्मी उतारेंगी नजर,पहनें Janhvi Kapoor के 10 Lehenga-Saree