ईद में लगेंगी माहजबीं, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया के एथनिक आउटफिट
Image credits: our own
पिंक अंगरखा कुर्ता सेट
तमन्ना ने पिंक अंगरखा कुर्ता सेट पहना हुआ है जिस पर मल्टी कलर फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है। कानों में छोटी झुमकी के साथ लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह काफी अलग-अलग लग रही है।
Image credits: our own
मस्टर्ड शरारा सेट
तमन्ना ने मोटिफ प्रिंट का मस्टर्ड शरारा कुर्ता पहना है। रेयान कुर्ता सेट के साथ नेट का दुपट्टा कैरी किया है कानों में बड़ी बाली और माथे पर बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
यलो कुर्ता सेट
यलो कलर का यह कॉटन कुर्ता सेट गर्मियों के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। गोटा पट्टी के साथ योक डिजाइन बनी हुई है वही तमन्ना ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
रेड शरारा कुर्ता सेट
रेड कलर के शरारा कुर्ता सेट पर जरी का काम है। ईद के लिए यह कुर्ता सेट परफेक्ट रहेगा। तमन्ना ने कानों में बाली पहनी है और बालों को बांध रखा है जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
रेड अनारकली
रेड कलर की लेयर्ड अनारकली पर तमन्ना ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है।
Image credits: our own
व्हाइट कराची कुर्ता सेट
पाकिस्तानी सूट इन दिनों फैशन में है तमन्ना ने कॉटन का कराची कुर्ता सेट पहना हुआ है जिसमें बॉर्डर्स पर लेस लगी हुई है और इस लुक में वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
पर्पल शरारा सेट
तमन्ना ने कॉटन का पर्पल शरारा सेट पहना हुआ है। आप चाहे तो अलविदा के लिए इस कुर्ता सेट को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।