देखते ही पिघल जाएंगे पतिदेव,पहनें Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज
Hindi

देखते ही पिघल जाएंगे पतिदेव,पहनें Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सिल्वर पैटर्न पर ब्रालेट ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप साड़ी और लहंगे दोनों संग पेयर तेजस्वी प्रकाश जैसा शानदार लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
स्लीवेस ब्लाउज
Hindi

स्लीवेस ब्लाउज

साड़ी सिंपल है तो ग्लैमरस दिखने के लिए तेजस्वी प्रकाश का डीप नेक लाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज प्यारे लगते हैं। आप थोड़ी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज का ट्रेंड लौट आया है। अगर इवेंट या पार्टी में जाना है तो तेजस्वी प्रकश के मिरर वर्क ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

आजकल पर्ल-शीप ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड है। कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। साड़ी-लहंगा दोनों के साथ ये ब्लाउज ग्लैम लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

बैकलेस डोरी ब्लाउज सिंपल-सोबर लुक में भी जान डाल देता है। आप तेजस्वी की तरह प्रिंटेड साड़ी संग इसे वियर करें। लुक को डिफरेंट बनाना है तो ऑक्सीडेंट ज्वेलरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन महफिल में सबसे अलग दिखते है। आप फुल स्लीव में साड़ी के लिए ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा लुक उतना ज्यादा खिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज के कई पैटर्न रेडीमेड मिल जाएंगे। जिसे प्लेन- हैवी साड़ी संग वियर कर तेजस्वी प्रकाश जैसी अप्सरा लग सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस पहन लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

चोली कट ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए तेजस्वी प्रकाश का चोली कट पाइपिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। वहीं पाइपिंग की डिजाइन बनवाते वक्त थोड़ा ध्यान रखें नहीं तो पूरा लुक बिगड़ सकता है।

Image credits: instagram

आखिर अनंत-राधिका की शादी के लिए क्यों चुना गया जामनगर?

Sidhu Moose Wala के घर में गूजेंगी किलकारियां,मां देंगी बच्चे को जन्म

TV की इशिता के एथनिक आउटफिट ! गर्मियों में देंगे कम्फर्ट भी स्टाइल भी 

60 की उम्र में भी बना रहेगा ग्लो,जब पिएंगी Nita Ambani के स्पेशल जूस