Hindi

सस्ती से सस्ती साड़ी में जान डाल देंगे Rakul Preet Singh के 10 ब्लाउज

Hindi

रेड ब्लाउज

ब्रालेट पैर्टन पर रकुल प्रीत सिंह ने रेड लास्टिक ब्लाउज वियर किया है जो सेसी लुक दे रहा है। उन्होंने हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta
Hindi

वन बलून स्लीव ब्लाउज

वन बलून स्लीव ब्लाउज लहंगे के साथ परफेक्ट लगते हैं। एक्ट्रेस ने यहां पर धोती के साथ ये ब्लाउज चुना है अगर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज

साड़ी हो या लहंगा वी नेक ब्लाउज डिजाइन दोनों संग जंचता है। आप भी इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

नेट ब्लाउज

ग्लैम लुक के लिए रकुलप्रीत सिंह का नेट ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस ने सिल्वर साड़ी को मैचिंग नेट फुल स्लीव ब्लाउज के साथ वियर किया जो पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

सिल्वर-ब्लैक फैब्रिक के हॉल्टर नेक ब्लाउज को एक्ट्रेस को लहंगे वियर किया है। इसे कंट्रास्ट में ब्लैक साड़ी संग भी वियर कर सकती हैं। रेडीमेड इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर ब्लाउज

सिल्वर ब्लाउज महफिल की जान होता है। आप भी रकुल प्रीत की तरह स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं जो गजब का फ्यूजन लुक देता है।

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव स्लीव

फुल स्लीव स्लीव आउटफिट को रॉयल बनाते हैं। आप हार्टशेप नेकलाइन में इस डिजाइन को सिलवा सकती हैं। यहां पर सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है और ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ती है। 

Image credits: insta
Hindi

शेल डिजाइन ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे को हैवी लुक देने के लिए रकुल ने शेल डिजाइन ब्रालेट पैर्टन पर ब्लाउज पहना है जो सेसी लग रहा है। उन्होंनो सेसी मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज रेडीमेड आपको मिल जाएंगे। ये ब्लाउज हैवी-सिंपल दोनों साड़ी संग जंचते हैं। आप भी इस ब्लाउज को हैवी लुक के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

45 में दिखेंगी 25 की, हैक करें Shweta Tiwari के साड़ी लुक्स

दीदी का देवर भी डालेगा दाना ! जब पहनेंगी जेनिलिया डिसूज़ा की साड़ियां

नीता अंबानी के ड्राइवर की एक महीने की इतनी सैलरी ! खरीद लेंगे घर

प्यार का लाल रंग से बड़ा कनेक्शन, ये हैं मनौवैज्ञानिक कारण