मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, शरीर में मचा सकता है बवाल
Image credits: Instagram
मूली के साथ क्या न खाएं?
सर्दियों में मूली का पराठा और अचार पसंदीदा नाश्ता होता है। लेकिन मूली के साथ कुछ चीजों को खाने से सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। जानते हैं कि मूली के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?
Image credits: Instagram
दूध और मूली
मूली खाने के तुरंत बाद दूध पीना शरीर में भारीपन, एसिड रिफ्लक्स और पेट दर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। मूली और दूध के बीच में हमेशा कुछ घंटे का अंतर रखें।
Image credits: Getty
मूली और खीरा
मूली और खीरा दोनों का साथ खाना डेडली कॉम्बिनेशन हो सकता है। खीरे में मौजूद एस्कॉर्बेट मूली के विटामिन सी को अवशोषित कर लेता है, जिससे शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता।
Image credits: Pixabay
करेला और मूली
सेहत के लिए घातक करेले और मूली को एक साथ खाने से इन दोनों के प्राकृतिक पोषक तत्व मिलकर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इससे हार्ट और सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
Image credits: Pixabay
संतरे के साथ मूली
मूली और संतरा साथ खाने से पेट में भारीपन और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इन दोनों को कभी भी एक साथ खाने से बचें।
Image credits: Getty
चाय और मूली
गैस और कब्ज की वजह मूली खाने के तुरंत बाद चाय पीने से पेट में गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है। इन दोनों के मिश्रण से शरीर में उष्णता बढ़ती है, जो नुकसानदायक होती है।
Image credits: Getty
किन्हें मूली से बचना चाहिए?
जिन्हें लो ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की समस्या है, उन्हें मूली का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। मूली का ज्यादा सेवन ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकता है।