Lifestyle

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, Tiger 3 की जोया के 7 लहंगा करें ट्राई

Image credits: PTI

सिल्क फेब्रिक लहंगे

आजकल सिल्क फेब्रिक में लहंगे काफी ट्रेंड में है आप भी कटरीना के लहंगा लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने सिल्क फेब्रिक लहंगे को फुल स्लीव ब्लाउज संग स्टाइल किया है।

Image credits: PTI

वेलवेट जरी वर्क लहंगा

कटरीना कैफ का ये लुक भी सहेली की शादी के लिए परफेक्ट है। इसमें उन्होंने वेलवेट फैब्रिक पर हुए जरी वर्क लहंगे को पहना है। आप भी हैवी लहंगे में ऐसे कलेक्शन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: PTI

ग्रीन थ्रेड वर्क लहंगा

आपको ज्यादा हैवी पहनने का मन नहीं है तो कटरीना द्वारा स्टाइल किए इस लहंगे को वियर कर सकती हैं। इसमें उन्होंने ग्रीन थ्रेड वर्क लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने लॉन्ग श्रग लिया है।

Image credits: PTI

गोल्डन बॉर्डर वर्क प्लेन लहंगा

आप चाहे तो प्लेन लहंगे को थोड़ा हैवी बनाने के लिए बाजार से जाकर ऐसा गोल्डन बॉर्डर खरीदकर लगवा सकती हैं। वैसे इस तरह के लहंगा सेट आपको 2000 से 3000 रुपये में मिल जाएगा। 

Image credits: PTI

मल्टी कलर लहंगा

कटरीना कैफ की तरह हैवी जरी वर्क वाला लहंगा भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको चोली से लेकर चुन्नी तक में इसी तरह का वर्क मिलेगा, जो इस लहंगा लुक को हैवी दिखाएगा।

Image credits: PTI

फ्लोरल जॉर्जेट लहंगा

कटरीना कैफ ने इस लुक में फ्लोरल जॉर्जेट लहंगा वियर किया हुआ है। जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। आप मार्केट से इस तरह के लहंगे में लाइट प्रिंट डिजाइन भी खरीद सकती हैं।

Image credits: PTI

मल्टी कलर प्रिंट लहंगा

अगर आप और भी कलर ऑप्शन फैशन में अपना सकती है। मल्टी कलर प्रिंट के साथ ये फ्लोरल लहंगा मास्टर पीस बन सकता है। ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगा।

Image credits: PTI

शुभमन गिल की हसीन बहन, खूबसूरती में देती है सारा तेंदुलकर को टक्कर

'Excuse Me' पहली मुलाकात में विराट कोहली पर भड़की अनुष्का शर्मा

ग्लोइंग स्किन के लिए '10 सेकेंड' फॉर्मूला फॉलो करती हैं Sara Tendulkar

मां के निधन से टूट गए थे सुब्रत रॉय, फिर बदल लिया था लुक