Lifestyle
तिरूपति मंदिर के लड्डे बनाने में यूज किए जाने वाले घी में फिश आयल, बीफ टैलो पाए गए हैं। इसके बाद बवाल मच गया है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देसी घी में मिलावट जानलेवा साबित हो सकती है। आज हम आपको घर बैठे ही घी की जांच करने के तरीके बता रहे हैं। जिससे आप जान सकें कि घी शुद्ध है या मिलावटी।
एक ग्लास नॉर्मल पानी में एक चम्मच घी डालें। अगर घी पानी पर तैरने लगे तो वह शुद्ध होगा। पर मिलावटी घी पानी में डूब जाएगा।
जमी हुई घी को पैन में लेकर गर्म करने पर यदि वह तुरंत पिघल जाए और ब्राउन कलर का हो जाए तो घी शुद्ध होगा। मिलावटी घी पिघलने में समय लेगा और पीले कलर का दिखेगा।
एक चम्मच घी में थोड़ा सा आयोडीन मिलाने के बाद अगर घी पर्पल रंग का हो जाता है तो यह बताता है कि घी में मिलावट है।
समान मात्रा में घी और चीनी लेकर दोनों को गरम करें। अगर चीनी तुरंत पिघलने के बजाए एक लंप (टुकड़ा) जैसी बन जाती है तो घी मिलावटी है।
घी को हथेली पर रखकर रगड़ने से यदि तुरंत पिघल जाए तो वह शुद्ध घी होता है। यदि क्रीम जैसा फील हो तो घी मिलावटी है।
यदि घी में मिलावट होगी तो उसमें से आर्टिफिशियल स्मेल आएगी। शुद्ध घी स्मूथ दिखता है और रूप टेम्प्रेचर पर पिघल जाता है, जबकि मिलावटी घी दो तरह के कलर में दिख सकता है।