Lifestyle

आप भी तो नहीं खा रहे चर्बी वाला देसी घी, कैसे पहचानें?

Image credits: Social media

तिरुपति लड्डू विवाद: जानवर की चर्बी मिलने पर बवाल

तिरूपति मंदिर के लड्डे बनाने में यूज किए जाने वाले घी में फिश आयल, बीफ टैलो पाए गए हैं। इसके बाद बवाल मच गया है। 

Image credits: Social media

घी में मिलावट जानलेवा

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देसी घी में मिलावट जानलेवा साबित हो सकती है। आज हम आपको  घर बैठे ही घी की जांच करने के तरीके बता रहे हैं। जिससे आप जान सकें कि घी शुद्ध है या मिलावटी।

Image credits: Social media

वॉटर टेस्ट

एक ग्लास नॉर्मल पानी में एक चम्मच घी डालें। अगर घी पानी पर तैरने लगे तो वह शुद्ध होगा। पर मिलावटी घी पानी में डूब जाएगा। 

Image credits: Social media

मेल्टिंग टेस्ट

जमी हुई घी को पैन में लेकर गर्म करने पर यदि वह तुरंत पिघल जाए और ब्राउन कलर का हो जाए तो घी शुद्ध होगा। ​मिलावटी घी पिघलने में समय लेगा और पीले कलर का दिखेगा।

Image credits: Social media

आयोडीन टेस्ट

एक चम्मच घी में थोड़ा सा आयोडीन मिलाने के बाद अगर घी पर्पल रंग का हो जाता है तो यह बताता है कि घी में मिलावट है।

Image credits: Pinterest

शुगर टेस्ट

समान मात्रा में घी और चीनी लेकर दोनों को गरम करें। अगर चीनी तुरंत पिघलने के बजाए एक लंप (टुकड़ा) जैसी बन जाती है तो घी मिलावटी है। 

Image credits: Pinterest

हथेली टेस्ट

घी को हथेली पर रखकर रगड़ने से यदि तुरंत पिघल जाए तो वह शुद्ध घी होता है। यदि क्रीम जैसा फील हो तो घी मिलावटी है।

Image credits: Pinterest

स्मेल टेस्ट

यदि घी में मिलावट होगी तो उसमें से आर्टिफिशियल स्मेल आएगी। शुद्ध घी स्मूथ दिखता है और रूप टेम्प्रेचर पर पिघल जाता है, जबकि मिलावटी घी दो तरह के कलर में दिख सकता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Find Next One