90 करोड़ का कर्ज, कंपनी हुई दिवालिया, कभी ऐसा था अमिताभ बच्चन का हाल
Hindi

90 करोड़ का कर्ज, कंपनी हुई दिवालिया, कभी ऐसा था अमिताभ बच्चन का हाल

90 करोड़ के कर्जदार हुए अमिताभ
Hindi

90 करोड़ के कर्जदार हुए अमिताभ

वक्त सभी का बदलता है, कभी अच्छा तो बुरा। कुछ ऐसा ही हुआ अमिताभ बच्चन के साथ। जब सुपरस्टार बनने के बाद भी वह 90 करोड़ के कर्जदार हो गए थे।

Image credits: our own
घर बेचने की आई नौबत
Hindi

घर बेचने की आई नौबत

अमिताभ कर्ज से इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि घर बेचने तक की नौबत आ गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 

Image credits: our own
प्रोडक्शन कंपनी के लिए लिया कर्ज
Hindi

प्रोडक्शन कंपनी के लिए लिया कर्ज

अमिताभ ने प्रोडक्शन कंपनी ABCL के लिए लोन लिया था लेकिन कंपनी घाटे पर चली गई और उनपर 90 करोड़ का कर्जा हो गया।
 

Image credits: our own
Hindi

कर्जदार होने पर बदल गए लोगों की तेवर

एक इंटरव्यू में बिग बी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि लोग रंगदारी मांगने उनके घर पर आते थे। यहां  तक लोग ठीक से उनसे बात तक नहीं करते थे।

Image credits: Getty
Hindi

रात में सो नहीं पाते थे बिग बी

बिग बी ने बताया था कि एक साल के अंदर उनकी कंपनी घाटे में आ गई थी। कर्ज होने के कारण वह रात में सो नहीं हो पाते थे।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे बहुरे अमिताभ के दिन

90 करोड़ का कर्जदार होने के बाद भी उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बते का ऑफर मिला जिसने उनकी थोड़ी परेशानी को हल किया।

Image credits: Getty
Hindi

जब मिला KBC होस्ट करने का मौका

मोहब्बते के बाद अमिताभ को TV रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का मौका मिला। जिससे उनके कर्ज धीरे-धीरे उतर गया।

Image credits: our own

सहेली भागकर पूछेगी डिज़ाइनर , जब पहनेंगी Rashmika Mandana जैसे लहंगे

50 में भी लगेंगी 30 की, जब पहनेंगी Rekha की 10 सिल्क साड़ी

मानसिक प्रॉब्लम से राहत के लिए आजमाएं ये टिप्‍स

लाडली को Navratri में सजाएं, चुनें अनुपमा की छोटी अनु जैसे 10 Outfit