Lifestyle
वक्त सभी का बदलता है, कभी अच्छा तो बुरा। कुछ ऐसा ही हुआ अमिताभ बच्चन के साथ। जब सुपरस्टार बनने के बाद भी वह 90 करोड़ के कर्जदार हो गए थे।
अमिताभ कर्ज से इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि घर बेचने तक की नौबत आ गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
अमिताभ ने प्रोडक्शन कंपनी ABCL के लिए लोन लिया था लेकिन कंपनी घाटे पर चली गई और उनपर 90 करोड़ का कर्जा हो गया।
एक इंटरव्यू में बिग बी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि लोग रंगदारी मांगने उनके घर पर आते थे। यहां तक लोग ठीक से उनसे बात तक नहीं करते थे।
बिग बी ने बताया था कि एक साल के अंदर उनकी कंपनी घाटे में आ गई थी। कर्ज होने के कारण वह रात में सो नहीं हो पाते थे।
90 करोड़ का कर्जदार होने के बाद भी उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बते का ऑफर मिला जिसने उनकी थोड़ी परेशानी को हल किया।
मोहब्बते के बाद अमिताभ को TV रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का मौका मिला। जिससे उनके कर्ज धीरे-धीरे उतर गया।
सहेली भागकर पूछेगी डिज़ाइनर , जब पहनेंगी Rashmika Mandana जैसे लहंगे
'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां
50 में भी लगेंगी 30 की, जब पहनेंगी Rekha की 10 सिल्क साड़ी
मानसिक प्रॉब्लम से राहत के लिए आजमाएं ये टिप्स