Lifestyle
गोटापट्टी वाले ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज रक्षाबंधन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ में मैचिंग चोकर पेयर करें।
आप प्लेन साड़ी के साथ वेलवेट के एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन कर देखें। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ फैशनेबल लुक मिलेगा। 1000 रु के अंदर आपको ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
रक्षाबंधन में अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में हैवी वर्क वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज 1500 रु तक की कीमत में मिल जाएंगे।
अगर आपको बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप कॉलर वाले टर्टल नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको पीछे की ओर थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क मिलेगा।
रक्षाबंधन में आप बैक ब्लाउज में भी फैशनेबल डिजाइन चुन सकती हैं। आपको इसमें बैकलेस डोरी डिजाइन से लेकर स्टेयर कट डिजाइन ब्लाउज भी मिल जाएंगे।
प्लेन साड़ी में चार चांद लगाने हैं तो डबल नेकलाइन ब्लाउज रक्षाबंधन में पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलाइन का डिजाइन बोटनेक होता है।
स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज देखने में बहुत सोबर लग रहा है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी लुक की शान बढ़ा रही है।