Lifestyle

खूबसूरती-स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, रक्षाबंधन में चुनें 8 ब्लाउज

Image credits: pinterest

फुल स्लीव एंब्रॉयडरी फुल स्लीव

गोटापट्टी वाले ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज रक्षाबंधन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ में मैचिंग चोकर पेयर करें। 

Image credits: pinterest

एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

आप प्लेन साड़ी के साथ वेलवेट के एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन कर देखें। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ फैशनेबल लुक मिलेगा। 1000 रु के अंदर आपको ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

मोटिफ्स लटकन ब्लाउज

रक्षाबंधन में अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में हैवी वर्क वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज 1500 रु तक की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

कॉलर ब्लाउज

अगर आपको बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप कॉलर वाले टर्टल नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको पीछे की ओर थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क मिलेगा।

Image credits: pinterest

डोरी ब्लाउज

रक्षाबंधन में आप बैक ब्लाउज में भी फैशनेबल डिजाइन चुन सकती हैं। आपको इसमें बैकलेस डोरी डिजाइन से लेकर स्टेयर कट डिजाइन ब्लाउज भी मिल जाएंगे।  

Image credits: pinterest

डबल नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन साड़ी में चार चांद लगाने हैं तो डबल नेकलाइन ब्लाउज रक्षाबंधन में पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलाइन का डिजाइन बोटनेक होता है। 

Image credits: pinterest

डीप वी नेक ब्लाउज

स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज देखने में बहुत सोबर लग रहा है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी लुक की शान बढ़ा रही है। 

Image credits: instagram
Find Next One