Lifestyle

जेठानी भी पूछेंगी दाम जब दशहरे मे पहनेंगी Ankita Lokhande जैसी ज्वेलरी

Image credits: our own

चोकर नेकपीस

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल (traditional)  कपड़े पहन रही हैं तो चोकर नेकपीस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ ही आप अंकिता के इस चोकोर टेंपल नेकपीस  को भी आराम से ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own

कुंदन सेट

कुंदन एवरग्रीन होता है जिसका फैशन कभी नहीं जाता , कुंदन हर एथनिक ड्रेस पर जंचता है। 

Image credits: our own

पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्वेलरी देखने में बहुत क्‍लासी लगती है।बाजार में आपको यह ज्वेलरी सेट 300 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

पारम्परिक गोल्ड ज्वेलरी

अंकिता ने रेड एथनिक ड्रेस के साथ पारम्परिक गोल्ड ज्वेलरी कैर्री किया है जो उनके लुक को क्लासी बना रहा है। 

Image credits: our own

कुंदन और मोती

अंकिता ने यहाँ कुंदन और मोती का राजवाड़ा सेट पहना है जो उनके रॉयल बना रहा है। 

Image credits: our own

मोती सेट

अंकिता के पास मोती के कई सेट हैं , यहाँ भी उन्होंने मोती का सेट पहना है जिसमे वो सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: our own

कुंदन सेट

अंकिता ने यहां हेवी कुंदन सेट पहना है आप अगर दशहरे में ये लुक रिक्रिएट करेंगी तो सब आपको देखेंगे। 

Image credits: our own

पेट पर जमा चर्बी 15 दिन में पिघल जाएगी-फॉलो करें मलाइका अरोड़ा की डाइट

अडानी-अंबानी नहीं इस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार

Heavy Bust पर हॉट लगेंगे 10 Blouse Designs, देखकर पिघल जाएंगे पतिदेव

कौन है मॉडल Ekaterina Lisina ? जिसने इस मामले में 'खली' को छोड़ा पीछे