राजघराने की रानी जैसी आएगी फीलिंग, ट्राय करें अदिति राव के अनारकली सूट
Hindi

राजघराने की रानी जैसी आएगी फीलिंग, ट्राय करें अदिति राव के अनारकली सूट

Hindi

फ्लोरल पैटर्न में रेड अनारकली सूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी राजघराने से ताल्लुख रखती हैं। उनके ट्रेडीशनल कलेक्शन में लाल रंग का अनारकली सूट बेहद प्यारा लग रहा है। गोटापट्टी वर्क सूट को रिच लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क में एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

आप अपने पसंदीदा कलर के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले अनारकली सूट को चूज कर सकती हैं। ऑनलाइन आप ऐसे सूट 3 से 4 हजार में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

Sequin work गोल्डन अनारकली सूट

अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी का Sequin work गोल्डन अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा। साथ में हैवी ईयररिंग्स भी पहन कर लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गर्मियों में ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट

अदिति राव हैदरी ब्लैक कलर के फ्लोरल अनारकली सूट में गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट

नेट एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट का चलन भी काफी बढ़ गया है। अदिति राव हैदरी ने सब्यसाची का ये सूट बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉरिजेंटल स्ट्रिप टू कलर सूट

हॉरिजेंटल स्ट्रिप टू कलर सूट भी गर्मियों में खूब अच्छे लहते हैं। साथ में बेल्ट लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस डिजाइनर अनारकली सूट

अदिति ने प्लाजो के साथ स्लीवलेस डिजाइनर अनारकली सूट पहना है। झुमकी पैटर्न की इयररिंग्स इस ड्रेस के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजिटल प्रिंट सूट

डिजिटल प्रिंट अनारकली सूट हमेशा ही फैशन में इन रहते हैं। आप इसमें वाइब्रेंट कलर का चुनाव कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

समर में फ्लोरल वाली फीलिंग

गर्मियों में अक्सर फ्लोरल प्रिंट पसंद किए जाते हैं। आप भी अदिति राव हैदरी की तरह यलो, ग्रीन या फिर पिंक कलर कॉटन फ्लोरल अनारकली सूट लो सकती हैं। 

Image credits: instagram

पार्टी में दिखेगा स्वैग जब कैरी करेंगी Alia Bhatt के 10 Earrings

नेशनल क्रश तृप्ति डीमरी के स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे दीवाना....

इफ्तार पार्टी में लगेंगी कयामत , जब पहनेंगी कृति सेनन के कुरता सेट

शौहर चूम लेंगे हाथ जब Eid पर लगाएंगी 10 Mehndi Design