Lifestyle

लोगों की नहीं हटेगी नज़र, अपनाएं रुबीना दिलैक का Traditional Style

Image credits: our own

Organza इस वक़्त ट्रेंड में है...

रुबीना ने light embroidered organza साड़ी के साथ बिग फ्रेम गॉगल लगाया है। आप ये लुक अपनाकर महफ़िल लूट सकती हैं।

Image credits: our own

ऑरेंज क्रॉप टॉप के साथ बॉटम

इस लुक में रुबीना कूल लग रही हैं, मैचिंग Earring उनकी सुंदरता में इज़ाफ़ा कर रहा है।

Image credits: our own

Purple लहंगे के साथ मेटल Earring

रुबीना ने पर्पल लहंगे के साथ ब्लैक मेटल की इयररिंग पहनी है, साइड चोटी उनके लुक को खूबसूरत बना रही है। 

Image credits: our own

डीप नेक लॉन्ग मैक्सी ड्रेस

रुबीना का ये लुक हाई पोनीटेल के साथ ग्लैमरस लग रहा, गले में चोकर ग्लैमर और ट्रेडिशन का परफेक्ट मैच है।

Image credits: our own

सफ़ेद एम्ब्रॉइडेड येलो सूट

 इस सूट में रुबीना बहुत खूबसूरत लग रही, आप ये लुक ट्राई करें, लोगों की नहीं हटेगी नज़र।

Image credits: our own

रेड मैक्सी ड्रेस में रुबीना का सुंदर अवतार

रेड प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में गोल्ड नेकलेस और साइड फ्रेंच छोटी में रुबीना परी लग रही है। ऐसी ड्रेस ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

5 साल बाद गुड न्यूज़

 रुबीना ने शादी के 5 साल के बाद फैंस से गुड न्यूज़ शेयर किया है।

Image credits: our own

इस वक़्त प्रेग्नेंट हैं रुबीना

रुबीना हसबैंड के साथ वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इंस्टा के ज़रिये उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।

Image credits: our own

चुनें कंगना रनौत जैसी 10 शाही साड़ियां, Teej पर लगेंगी खानदानी बहू!

सहेली भागकर पूछेगी डिजाइनर, अगर पहनीं रुबीना दिलाइक जैसी 10 साड़ियां

Ganesh Chaturthi 2023 पर try करें श्वेता तिवारी जैसा Ethnic Look

Lalbaugcha Raja का देखें 1st LOOK, गणेश चतुर्थी 2023 की तस्वीर वायरल