Lifestyle

UPI के जरिए कितना कर सकते हैं लेनदेन? न्यू यूजर्स जानें नियम

Image credits: Getty

भारत में ज्यादातर लोग कर रहे UPI का यूज

यूपीआई भारत का पसंदीदा एप बन गया है। छोटी सी छोटी चीज के लिए लोग नकद पैसे की जगह यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं।
 

Image credits: our own

भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए कई एप

देश में ट्रांजैक्शन प्रणाली को सरल बनाने के लिए गूगल पर फोन पर पेटीएम जैसे कई फेमस एप मौजूद हैं।

Image credits: our own

1 दिन में UPI के जरिए कितना ट्रांजैक्शन

ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि यूपीआई के जरिए आप एक दिन में कितना लेनदेन कर सकते हैं और इसकी क्या सीमा है।
 

Image credits: our own

Phone Pay

फोन पर और गूगल पर की पॉलिसी लगभग समान है यहां पर आप एक लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते लेकिन यहां पर ट्रांजैक्शन पर कोई लिमिट नहीं है

Image credits: our own

Google pay

यूजर्स गूगल पे के जरिए ₹100000 से ज्यादा नहीं भेज सकते इसके अलावा यहां पर केवल 10 ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है।
 

Image credits: our own

Paytm पर एक लाख की सीमा

पेटीएम पर आप 1,00000 तक का भुगतान कर सकते हैं। वही यहां पर यूपीआई ट्रांजैक्शन की कोई सीमा नहीं है।
 

Image credits: our own

Amazon Pay

अमेजॉन पे पर UPI के जरिए आप 100000 तक का भुगतान कर सकते हैं वही दिन भऱ में आप 20 ट्रांजैक्शन की है करत सकते हैं। न्यू यूजर्स पहले 24 घंटे में 5000 तक का लेनदेन कर सकते हैं।
 

Image credits: our own

'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप

क्रश के साथ फर्स्ट डेट है - हैक करें अनन्या पांडे के लुक्स 

भारत का वह किला, जहां तोप का गोला हो जाता है ठंडा- आज तक कोई न जीत सका

करोड़ो कमाने के बाद भी कार्तिक आर्यन के पास नहीं है पैसे, खुद बताई वजह