Lifestyle

वेज और नॉनवेज, आखिर क्या है विराट कोहली का फेवरेट Mock Chicken Tikka?

Image credits: Instagram

विराट कोहली ने धूमधाम से मनाई वेडिंग एनिवर्सरी


विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने बीते दिनों अपनी शादी की 6वीं सालगिरह को दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया। इसी बीच विराट कोहली सुर्खियों में बने हुए हैं।

Image credits: Instagram

फिर से नॉन वेज खाने लगे विराट कोहली?

बीते दिनों विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी और लिखा था बेस्ट चिकन टिक्का। जिसके बाद फैंस परेशान हो गए की विराट नॉनवेज कब से खाने लगे। 

Image credits: Getty

नॉनवेज नहीं वेज चिकन टिक्का

विराट ने जो मॉक चिकन टिक्का खाया था। ये फ्लान्ट आधारित प्रोटीन और मासालों से बनी डिश है। जो खाने में बिल्कुल चिकन जैसी लगती है। ये वेजिटिरियन के लिए बेस्ट फूड ऑप्शन है। 
 

Image credits: social media

कई साल पहले नॉनवेज छोड़ चुके हैं विराट

विराट कोहली पहले नॉनवेज खाते थे लेकिन उनके स्पाइनल सर्वाइकल की प्रॉब्लम के कारण नॉनवेज छोड़ना पड़ा। वह पूरी तरह से वीगन हैं और वेजेटिरियन फूड खाते हैं। 

Image credits: Instagram

किससे बनता है मॉक चिकन टिक्का

सोयाबीन,टोफू,बेसन,कॉर्नफ्लोर से बनने वाला मॉक चिकन टिक्का सेहत के लिए हेल्दी होता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। 
 

Image credits: Instagram

फैंस के साथ विराट का प्रैंक

विराट कोहली ने फैंस के साथ छोटा से प्रैंक किया था। वह पूरी तरह से वीगन डाइट फॉलो करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की वीगन बनने के बाद उनकी फिटनेस में बड़ा बदलाव हुआ है। 

Image credits: social media

एलन मस्क से भी रईस ये राजा, था 71 लाख करोड़ की संपत्ति का मालिक

लंच हो या डिनर,अब घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मशरूम मसाला

सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए है रामबाण, अपनाएं ये घरेलू उपाय

ऑडी कार , ब्रांड प्रमोशन, करोड़ों की मालकिन हैं हसीन जहां