Lifestyle
शादी के लिए रेड सिल्क साड़ी बेस्ट रहती है। अंकिता लोखंडे ने सेम कलर ब्लाउज और हैवी गोल्डन ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। आप मार्केट से ऐसी डिजाइन की साड़ी खरीद सकती हैं।
प्रॉपर एथनिक लुक चाहिए तो अंकिता की तरह बनारसी साड़ी पहनें। आप सिल्वर ज्वेलरी और हाई बन के साथ लुक कंप्लीट करें। साड़ी डार्क है तो मेकअप मिनिमल रखें।
इन दिनों लवेंडर कलर ट्रेंड में है। आप सिंपल सिल्क साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर कर फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये दिखने में ऐलीगेंट लगती है।
प्लेन साड़ियों को महिलाएं पसंद करती है। आप हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती तो अंकिता की प्लेन सिल्क साड़ी से इंसिप्रेशन दें। कर्ल हेयर और लाइटवेट ज्वेलरी के लुक रिक्रिएट करें।
गोल्डन कलर शादी-पार्टी की शोभा बढ़ाता है। आप एक्ट्रेस की गोल्डन सिल्क साड़ी को रिक्रिएट करें। सिंपल चोकर नेकलेस और क्रंट्रास्ट ब्लाउज के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं।
प्रिंटेड ब्लैक साड़ी में अंकिता कमाल लग रही हैं। आप इस लुक को वेडिंग पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। बन और सिल्वर ज्वेलरी साड़ी को खास बनाएगी।
अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्लेन वाइट साड़ी वियर की है। वेडिंग फंक्शन आप मैंचिंग ज्वेलरी और हैवी हैंडबैग के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ी ट्रेड में है। शादी में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी को अलग लुक देने के लिए बेल्ट लगाएं। ये आजकल फैशन में है।
बंधनी साड़ी दिखने में सिंपल होती है लेकिन हैवी लुक देती है। आप इसे गलाबंद नेकलेस के साथ वियर करें या आप फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं।