Lifestyle

सिल्क साड़ी में लगेंगी हसीन, कॉपी करें Ankita Lokhande के 10 लुक

Image credits: insta

रेड सिल्क साड़ी

शादी के लिए रेड सिल्क साड़ी बेस्ट रहती है। अंकिता लोखंडे ने सेम कलर ब्लाउज और हैवी गोल्डन ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। आप मार्केट से ऐसी डिजाइन की साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लू बनारसी साड़ी

प्रॉपर एथनिक लुक चाहिए तो अंकिता की तरह बनारसी साड़ी पहनें। आप सिल्वर ज्वेलरी और हाई बन के साथ लुक कंप्लीट करें। साड़ी डार्क है तो मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: insta

सिंपल सिल्क साड़ी

इन दिनों लवेंडर कलर ट्रेंड में है। आप सिंपल सिल्क साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर कर फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये दिखने में ऐलीगेंट लगती है। 

Image credits: insta

मेहंदी कलर सिल्क साड़ी

प्लेन साड़ियों को महिलाएं पसंद करती है। आप हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती तो अंकिता की प्लेन सिल्क साड़ी से इंसिप्रेशन दें। कर्ल हेयर और लाइटवेट ज्वेलरी के लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

गोल्डन कलर सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर शादी-पार्टी की शोभा बढ़ाता है। आप एक्ट्रेस की गोल्डन सिल्क साड़ी को रिक्रिएट करें। सिंपल चोकर नेकलेस और क्रंट्रास्ट ब्लाउज के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लैक सिल्क साड़ी

प्रिंटेड ब्लैक साड़ी में अंकिता कमाल लग रही हैं। आप इस लुक को वेडिंग पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। बन और सिल्वर ज्वेलरी साड़ी को खास बनाएगी। 

Image credits: insta

प्लेन वाइट साड़ी

अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्लेन वाइट साड़ी वियर की है। वेडिंग फंक्शन आप मैंचिंग ज्वेलरी और हैवी हैंडबैग के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी ट्रेड में है। शादी में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी को अलग लुक देने के लिए बेल्ट लगाएं। ये आजकल फैशन में है। 

Image credits: insta

बंधनी साड़ी

बंधनी साड़ी दिखने में सिंपल होती है लेकिन हैवी लुक देती है। आप इसे गलाबंद नेकलेस के साथ वियर करें या आप फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

ट्यूशन पढ़ाती थी ये मॉडल, मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में प्लस साइज़ की चर्चा

World Cup Final देखने जा रहे अहमदाबाद,इन10 प्लेस पर खाएं स्ट्रीट फूड

छठी मैया को लगाएं गुड़ की खीर का भोग, जानें खरना प्रसाद की रेसिपी

वेडिंग सीजन में दिखेगा दिलकश अंदाज,कॉपी करें मोनालिसा की 9 साड़ियां