Kiara Advani जैसी दिखेंगी हसीन,2K में रिक्रिएट करें लुक
lifestyle Feb 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
पेस्टल कलर लहंगा
कियारा आडवाणी पेस्टल कलर के सी ग्रीन लहंगे में हसीन लग रही है। जिसमें थ्रेड वर्क है। एक्ट्रेस ने स्ट्रिप ब्लाउज,लॉन्ग इयररिंग्स पहनी हैं। आप फंक्शन-शादी में ये लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड लहंगा
कम पैसों में सुंदर दिखना है तो कियारा आडवाणी का प्रिंटेड लहंगा ट्राई करें। 2 हजार के अंदर प्रिंटेड लहंगे मिल जाएंगे। जिसे आप डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर कर गजब लग सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी लहंगा
बनारसी लहंगा हर फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप भी कियारा की तरह वाइब्रेंट कलर लहंगा चूज करें। सिंपल लहंगे को स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी से हैवी लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेंस वर्क लहंगा
पिंक सीक्वेंस लहंगे में कियारा डॉल लग रही हैं। घर में शादी है तो इस लहंगे को ट्राई करें। इसे आप डीपनेक ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप के साथ वियर कर हॉट और ग्लैमरस लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोलर प्रिंट लहंगा
फ्लोलर प्रिंट लहंगा भी सिंपल-सोबर लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। मार्केट में 2 हजार के अंदर ये मिल जाएगा। जिसे आप मिरर वर्क ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा
अगर हैवी लहंगे की तलाश की है तो कियारा आडवाणी का पिंक व्हाइट एंब्रॉयरी लहंगा ट्राई करें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और सिल्वर चोकर नेकपीस संग लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक लहंगा
ब्लैक प्रिंटेड लहंगे में कियारा अप्सरा लग रही हैं। ये सिंपल-सोबर होने के साथ सेसी लुक दे रहा है। आप इसे न्यूड मेकअप और नो ज्वेलरी लुक संग रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं।