दुल्हन नहीं आप पर टिक जाएंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela के Blouse
lifestyle Apr 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
Plunging Neckline में पार्टी में लगेंगी एकदम सेक्सी
Plunging Neckline एक्ट्रेस के बीच काफी पॉपुलर है। आप भी शादी में सीक्वेन वर्क के लिए Plunging Neckline के डिजाइन वाले ब्लाउज खरीद सकती हैं। 1000 रुपये में ब्लाउज ऑनलाइन मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज
हैवी एम्ब्रॉइडरी साड़ी या लहंगे के साथ वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देते हैं। साथ में आप लुक को हैवी पर्ल चोकर के साथ पूरा कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाइट फैब्रिक साड़ी के साथ उर्वशी की तरह पहनें बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज पार्टी वियर के लिए बेस्ट होते हैं। अगर आप इस तरह के ब्लाउज पहनती हैं तो उर्वशी की तरह थिन स्ट्रिप के बैकलैस ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेलवेट एम्ब्राइडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज
आप लहंगे के साथ वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। नेक और आस्तीन में एम्ब्राइडरी वर्क ब्लाउज को खूबसूरत बना रहा है। आप साड़ी के साथ भी इसे टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वायर शेप डीप नेक ब्लाउज
अगर आप शादी के ओकेजन में एक्पोज करना चाहती हैं तो स्क्वायर शेप डीप नेक ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। साटन के ब्लाउज में किसी भी तरह के वर्क की जरूरत नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
उर्वशी रौतेला की तरह पहनें नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
उर्वशी रौतेला का ये लुक वाकई गॉर्जियस लग रहा है। आप भी स्टोन वर्क की हैवी साड़ी के साथ स्लीवलेस नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल स्ट्रिप के साथ हैवी एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज
पेंसिल लहंगे के संग मैच खाता डबल स्ट्रिप हैवी एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे सीक्वेन साड़ी के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।