Lifestyle

बैठने पर टूट जाती थी कुर्सी, अब इस महिला ने घटाया 141 Kg वजन

Image credits: our own

बचपन से था लेक्सी का वजन ज्यादा

Lexi Reed का वजन बचपन से ही काफी अधिक था। कई बार उन्होंने वेट लॉस की कोशिश की लेकिन हमेशा असफल हुई और 25 साल की उम्र तक आते-आते उनका वेट 177 किलो हो गया।

 

Image credits: our own

शादी के बाद Lexi Reed  ने घटाया वजन

लेक्सी की उम्र 32 साल है। 2016 में लेक्सी का वजन 217  किलो था। शादी के बाद उन्होंने अपना वेट कम किया।
 

Image credits: our own

कैसे घटाया लेक्सीन वजन

लेक्सी का वजन बढ़ता जा रहा था। साल 2016 में  न्यू ईयर रेजोल्यूशन के तौर पर वेट लॉस का प्रॉमिस लिया और अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर दी।

 

Image credits: our own

लेक्सी ने छोड़ दिया प्रोसेस्ड फ़ूड

लेक्सी की आदत थी बाहर का खाना खाने की, इसलिए उन्होंने सबसे पहले अपनी डाइट पर कंट्रोल किया और रूटिंग को बेहतर बनाने की कोशिश किया।


 

Image credits: our own

हफ्ते में 5 दिन एक्सरसाइज का प्लान किया लेक्सी ने

लेक्सी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह जिम ज्वाइन करें इसलिए उन्होंने नियम बनाया कि हफ्ते में 5 दिन 30 मिनट के लिए वह एक्सरसाइज करेंगी।

 

Image credits: our own

पहले महीने में हो गया 9 किलो वजन कम

एक्सरसाइज करने से और डाइट कंट्रोल से पहले महीने में लैक्सिका 9 किलो वजन कम हो गया जिससे उनका हौसला बढ़ने लगा।

 

Image credits: our own

लेक्सी ने  हेल्दी डाइट किया फॉलो

लेक्सी अपनी डाइट में हाई प्रोटीन और अनाज को शामिल किया जिस दिन भर उनका पेट भरा रहता था।


 

Image credits: our own

2 साल में घटा 141 किलो

एक्सरसाइज और डाइट कंट्रोल से लेक्सी का वेट 141 किलो कम हो गया

Image credits: our own

सर्दी नहीं गर्मियों में कैरी करें 7 जैकेट विद साड़ी, लगेंगी रॉयल हसीन

नहीं बनाएंगी साड़ी देखकर मुंह जब पहनेंगी Priyanka Chopra सी 7 Saree

70 करोड़ का Private Jet,300 करोड़ नेटवर्थ-लैविश लाइफ जीती हैं Madhuri

43 की उम्र ने Shweta तिवारी का हॉट लुक,बोल्डनेस में किया बेटी को फेल