Lifestyle

Weight Loss जर्नी के लिए जानें 10 चीजें, जिन्हें आज ही से कर दें बंद!

Image credits: iSTOCK

वेट लॉस करने में बाधा बनती हैं कई आदतें

Weight Loss के लिए किन आदतों को छोड़ना जरूरी है? जानें 10 ऐसी चीजें जो वजन घटाने में बाधा बन सकती हैं। जिससे कई बीमारियां पैदा कर सकती हैं। 

Image credits: iSTOCK

वेट लॉस के लिए कुछ चीजों एवाइड करना है जरूरी

इसके लिए कुछ आदतों को बदलें और कुछ चीजों से तुरंत बचें। DU से न्यूट्रिशन में मास्टर्स और हार्मोन व गट हेल्थ कोच मनप्रीत बता रही हैं कि कौन सी आदतें वेट लॉस जर्नी को रोक सकती हैं।

Image credits: FREEPIK

1. लंबे समय तक बैठे रहना

एक ही जगह पर बहुत देर तक बैठे रहने से वजन घटाने में दिक्कत आ सकती है।

 

Image credits: iSTOCK

2. कार्ब्स से शुरुआत करना

भोजन करते समय कार्ब्स से शुरुआत करने से इंसुलिन लेवल तेजी से बढ़ता है, जो वजन घटाने में बाधा बनता है।

Image credits: FREEPIK

3. सुबह चाय-कॉफी पीना

बहुत से लोग सुबह की शुरुआत चाय-कॉफी से करते हैं, जिससे कोर्टिसोल लेवल बढ़ता है और वजन घटाना मुश्किल हो जाता है।

 

Image credits: iSTOCK

4. फैट से भरपूर खाद्य पदार्थ

सैचुरेटेड और ट्रांस फैट से भरपूर चीजें वजन घटाने में बाधा बनती हैं, इसलिए इन्हें डाइट में शामिल करने से बचें।

Image credits: iSTOCK

5. मैग्नीशियम की कमी

खान-पान में मैग्नीशियम की कमी से शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकते हैं।

Image credits: iSTOCK

6. अधिक तनाव

तनाव से कोर्टिसोल इंबैलेंस होता है, जिससे इमोशनल ईटिंग बढ़ती है और वजन घटाना मुश्किल हो जाता है।

 

Image credits: FREEPIK

7. सोने से पहले फोन का इस्तेमाल

सोने से एक घंटा पहले फोन का इस्तेमाल करने से नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है, जिससे वजन पर भी असर हो सकता है।

 

Image credits: iSTOCK

8. प्रोटीन की कमी

शरीर में प्रोटीन की कमी अनहेल्दी क्रेविंग्स को बढ़ा सकती है, जिससे वजन बढ़ने की संभावना रहती है।

 

Image credits: iSTOCK

9. लंबे समय तक भूखे रहना

बहुत देर तक भूखा रहने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है, जिससे वजन कम होने के बजाय बढ़ सकता है।

Image credits: iSTOCK

10. क्रैश डाइटिंग

बहुत कम कैलोरी वाली डाइट मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देती है, जिससे वजन कम होने के बजाय बढ़ सकता है।

 

Image credits: iSTOCK

स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए सही दिशा में करें प्रयास

इन आदतों को बदलकर आप न सिर्फ अपना वेट लॉस कर सकते हैं, बल्कि हेल्दी लाईफ स्टाइल भी अपना सकते हैं। स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए सही दिशा में प्रयास करें औरआज ही से इन गलतियों से बचें!

Image credits: iSTOCK

कैसे डिवेलप करें पॉजिटिव माइंडसेट? अपनाएं ये 7 बेहतरीन टिप्स

जन्माष्टमी:तुलसी के इन 8 उपायों से पाएं जीवन में सुख, समृद्धि और शांति

बच्चों की सफलता की गारंटी हैं ये 8 हैबिट्स, बदल देंगी उनका भविष्य

योग के 6 बड़े Myths: जानिए सच्चाई