Lifestyle
इन दिनों माइक्रो वेडिंग शादी काफी ट्रेंड में आ गई है। जी हां, इंटीमेट सेरेमनी कह लें या फिर माइक्रो वेडिंग ये वर्ड आजकल काफी चलन में है। आइए जानते हैं आखिर क्या है माइक्रो वेडिंग?
यह शादी एक फॉर्मल, कैजुअल या फिर एक कंबाइन सेलेब्रेशन हो सकता है। जहां पारंपरिक शादी के एलेमेंट्स को शामिल किया जा सकता है लेकिन छोटे पैमाने पर।
माइक्रो वेडिंग आज शादी करने का नया तरीका है। जिसमें दूल्हे और दुल्हन के बेहद करीबी परिवार और 50 मेहमानों की अधिकतम उपस्थिति के साथ एक इंटीमेट उत्सव होते हैं।
माइक्रो वेडिंग होने का मतलब है अपनी शादी की मेहमानों की सूची पर फिर से विचार करना और ये जांच करना कि आपके लिए क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये अवसर आपके बजट में होगा।
आप शादी के बजट में उस फेमस लोकेशन को बुक कर सकते हैं जो कि आपका ड्रीम रहा है। कम मेहमान होंगे और केवल इतना ही नहीं, आप उन सभी चीजों को भी कर सकते हैं जो आपके बजट से बाहर लगती हैं।
ये एक छोटा ओकेजन है, फिर भी आप इसे और ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए भव्य तरीके से कर सकते हैं। पारंपरिक स्थानों को चुनने के बजाय, आप रोमांचक लोकेशन चुन सकते हैं।
अगर आप हेल्दी फूड खाने वाले व्यक्ति हैं, तो सिलेक्टेड डिशेज मेहमानों के खास मेनू में चुनें। आप सॉन्ग, स्टैंड-अप कॉमेडी या लाइव परफॉर्मेंस की व्यवस्था भी कर सकते हैं।