Lifestyle

Micro Weddings क्या है? क्यों बढ़ रहा BF-GF में इसका ट्रेंड

Image credits: PTI

क्या है माइक्रो वेडिंग?

इन दिनों माइक्रो वेडिंग शादी काफी ट्रेंड में आ गई है। जी हां, इंटीमेट सेरेमनी कह लें या फिर माइक्रो वेडिंग ये वर्ड आजकल काफी चलन में है। आइए जानते हैं आखिर क्या है माइक्रो वेडिंग?

Image credits: PTI

छोटे पैमाने पर शादी

यह शादी एक फॉर्मल, कैजुअल या फिर एक कंबाइन सेलेब्रेशन हो सकता है। जहां पारंपरिक शादी के एलेमेंट्स को शामिल किया जा सकता है लेकिन छोटे पैमाने पर।

Image credits: PTI

सिर्फ 50 मेहमानों की एंट्री

माइक्रो वेडिंग आज शादी करने का नया तरीका है। जिसमें दूल्हे और दुल्हन के बेहद करीबी परिवार और 50 मेहमानों की अधिकतम उपस्थिति के साथ एक इंटीमेट उत्सव होते हैं। 

Image credits: PTI

सोच-समझकर मेहमानों का चुनाव

माइक्रो वेडिंग होने का मतलब है अपनी शादी की मेहमानों की सूची पर फिर से विचार करना और ये जांच करना कि आपके लिए क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये अवसर आपके बजट में होगा।

Image credits: PTI

वेडिंग बजट का सही इस्तेमाल

आप शादी के बजट में उस फेमस लोकेशन को बुक कर सकते हैं जो कि आपका ड्रीम रहा है। कम मेहमान होंगे और केवल इतना ही नहीं, आप उन सभी चीजों को भी कर सकते हैं जो आपके बजट से बाहर लगती हैं।

Image credits: PTI

शानदार वैन्यू का चुनाव

ये एक छोटा ओकेजन है, फिर भी आप इसे और ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए भव्य तरीके से कर सकते हैं। पारंपरिक स्थानों को चुनने के बजाय, आप रोमांचक लोकेशन चुन सकते हैं।

Image credits: PTI

हेल्दी फूड का सिलेक्शन

अगर आप हेल्दी फूड खाने वाले व्यक्ति हैं, तो सिलेक्टेड डिशेज मेहमानों के खास मेनू में चुनें। आप सॉन्ग, स्टैंड-अप कॉमेडी या लाइव परफॉर्मेंस की व्यवस्था भी कर सकते हैं।

Image credits: PTI

बच्चे के गुस्से से हैं परेशान तो अपनाए ये असरदार टिप्स

हरियाणा के टॉप-10 टूरिस्ट प्लेस, क्या आपने देखा यहां का हिल स्टेशन?

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में झगड़ों से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स