Lifestyle

पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग,कॉपी करें Rubina Dilaik के साड़ी लुक्स

Image credits: PTI

रुबीना दिलैक बनीं जुड़वां बेटिया का मां

रुबीना दिलैक जुड़वां बेटियों की मां बनी है। उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट कर फैंस को खुशखबरी दी। रुबीना मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं लेकिन इसके बाद भी उनके फैशन का कोई जवाब नहीं। 

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी

रुबीना ने सॉफ्ट पैटर्न की फ्लोरल साड़ी पहनी है जो स्टनिंग लुक दे रही है। मार्केट में इस साड़ी के कई पैटर्न मिल जांएंगे। आप न्यूड मेकअप के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

लहरिया सिल्क साड़ी

विंटर हो या समर हर सीजन में लहरिया सिल्क साड़ी ट्रेंड में रहती है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप संग वियर करें। आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ साड़ी को अलग लुक दे सकती हैं। 

Image credits: PTI

सिफॉन साड़ी

प्लेन सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने ग्रीन ब्रालेट संग पेयर किया। स्किनफिट ब्लाउज साड़ी को क्लासी लुक दे रहा है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

पेस्टल साड़ी

इस साल पेस्टल कलर ट्रेंड में है। आप भी रुबीना का तरह पेस्टल साड़ी चुने। ये सहेलियों के बीच सबसे अलग दिखाएगी। आप लाइट ज्वेलरी और मेकअप संग इसे वियर करें। 

Image credits: PTI

प्रिंटेड आर्गेंजा साड़ी

बेबी पिंक और व्हाइट प्रिंटेड आर्गेंजा साड़ी में रुबीना हसीन लग रही है। ऐसी साड़ियां लाइटवेट होती है। आप इसे ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: PTI

सिल्क साड़ी

पूजा पाठ हो या फिर शादी फंक्शन सिल्क साड़ी सदाबहार है। आप फंक्शन में इस बार रुबीना दिलैक की सिल्क साड़ी पैटर्न को ट्राई करें। ये 2-3 हजार में आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: PTI

बनारसी साड़ी

गोल्डन बॉर्डन बनारसी साड़ी में रुबीना का क्या ही कहना। उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी संग अटायर कंप्लीट किया है। आप भी इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन साड़ी

2023 में सीक्वेन साड़ी का जलवा रहा। आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो पार्टी में रुबीना का सीक्वेन साड़ी ट्राई करें. ये ग्लैम लुक देने के साथ स्टाइलिश लगती है। 

Image credits: PTI

साड़ी हो या लहंगा कमाल हैं Priyanka Chopra की बहन मीरा के आउटफिट

भाईजान के निकाह के लिए बेस्ट हैं 10 डिजाइनर शरारा सेट

Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....

2024 में कब पड़ेगी होली-दिवाली ? अभी से प्लान कर लें ट्रिप