Lifestyle
घर के बड़े-बुजुर्ग अकसर रात में नाखून काटने से रोकते हैं। क्या यह सच में अशुभ है या सिर्फ एक परंपरा? जानिए इसके पीछे का कारण।
पहले रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं थी। नाखून काटने के लिए तेज चाकू का इस्तेमाल होता था, जिससे रात में हाथ कटने का डर रहता था।
शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ होता है। इससे घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
संध्या का समय देवी लक्ष्मी के आगमन का होता है। इस दौरान नाखून काटना, बाल काटना या गंदगी फैलाने वाले कार्य करना वर्जित है।
मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नाखून काटना शुभ नहीं होता। नाखून काटने के लिए बुधवार और शुक्रवार का दिन बेहतर माना गया है।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से रात में नाखून काटने में खतरा नहीं, लेकिन परंपराएं हमारी संस्कृति और परिवार की सुरक्षा का प्रतीक हैं।
खाली पेट काजू खाने का शौक भारी पड़ सकता है, जानें सही तरीका
Myth vs Fact: क्या प्रोटीन पाउडर से बनी बॉडी सिर्फ दिखावा?
कार्डियक अरेस्ट से ओमप्रकाश चौटाला की मौत: हार्ट अटैक से यह कैसे अलग?
धन की वर्षा के लिए करें ये खास उपाय