काम की बात: रात में नाखून काटने से क्यों मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग

Lifestyle

काम की बात: रात में नाखून काटने से क्यों मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग

Image credits: Freepik
<p>घर के बड़े-बुजुर्ग अकसर रात में नाखून काटने से रोकते हैं। क्या यह सच में अशुभ है या सिर्फ एक परंपरा? जानिए इसके पीछे का कारण।</p>

क्या सच में रात में नाखून काटना अशुभ होता है?

घर के बड़े-बुजुर्ग अकसर रात में नाखून काटने से रोकते हैं। क्या यह सच में अशुभ है या सिर्फ एक परंपरा? जानिए इसके पीछे का कारण।

Image credits: Getty
<p>पहले रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं थी। नाखून काटने के लिए तेज चाकू का इस्तेमाल होता था, जिससे रात में हाथ कटने का डर रहता था।</p>

पुराने समय का एक व्यावहारिक कारण

पहले रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं थी। नाखून काटने के लिए तेज चाकू का इस्तेमाल होता था, जिससे रात में हाथ कटने का डर रहता था।

Image credits: Getty
<p>शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ होता है। इससे घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।</p>

शास्त्र क्या कहते हैं?

शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ होता है। इससे घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

Image credits: Instagram

संध्या के समय नाखून काटना वर्जित

संध्या का समय देवी लक्ष्मी के आगमन का होता है। इस दौरान नाखून काटना, बाल काटना या गंदगी फैलाने वाले कार्य करना वर्जित है।

Image credits: Getty

किन दिनों में नाखून नहीं काटने चाहिए?

मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नाखून काटना शुभ नहीं होता। नाखून काटने के लिए बुधवार और शुक्रवार का दिन बेहतर माना गया है।

Image credits: Getty

क्या आज भी मानें यह परंपरा?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से रात में नाखून काटने में खतरा नहीं, लेकिन परंपराएं हमारी संस्कृति और परिवार की सुरक्षा का प्रतीक हैं।

Image credits: Getty

खाली पेट काजू खाने का शौक भारी पड़ सकता है, जानें सही तरीका

Myth vs Fact: क्या प्रोटीन पाउडर से बनी बॉडी सिर्फ दिखावा?

कार्डियक अरेस्ट से ओमप्रकाश चौटाला की मौत: हार्ट अटैक से यह कैसे अलग?

धन की वर्षा के लिए करें ये खास उपाय