Motivational News

कैसे जाने कि आप पर है हनुमान जी की विशेष कृपा? परखें ये 5 संकेत

Image credits: Facebook

सारी बाधाओं को दूर करते हैं हनुमान

कलियुग में हनुमान जी की भक्ति दारुण दुख और संकट से बचाने का अचूक साधन है। आपको अगर ये 9 संकेत तो मिलने लगे तो समझ लें अंजनीतनय की विशेष कृपा आप पर है। ये बाधाओं को दूर करते हैं। 
 

Image credits: Facebook

हनुमत कृपा का कैसे जाने संकेत?

हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले आराध्य माने जाते हैं, लेकिन पवन पुत्र आप पर प्रसन्न हैं, यह कैसे पता करेंगे, इसके कुछ संकेत होते हैं, आइए आपको बताते हैं।  
 

Image credits: Facebook

सपने में दिखे तो समझे हनुमान जी की विशेष कृपा

सोते समय अगर आपकों सपने में भगवान राम या भगवान हनुमान दिखाई देतें हैं तो समझ लें आप पर इनकी कृपा है।
 

Image credits: Facebook

अगर महसूस करने लगें भयमुक्त

अगर आप निडर हैं और सच्चाई के साथ जीवन जीते हैं तो समझ लें की आप पर बजरंग बली की असीम कृपा है क्योंकि वो जिस पर प्रसन्न रहते हैं, वह भयमु‍क्त और निर्भिक जीवन जीता है।

 

Image credits: Facebook

बाधाएं अपने आप दूर होने लगें

अगर आपके जीवन में सफलता ही सफलता आती जाए और कोई बाधा का सामाना न करना पड़े तो समझ जाइए यह सब अंजनी नंदन की कृपा है।

 

Image credits: Facebook

शनि की क्रूरता का न दिखे असर

शनि की साढ़े साती, ढैया या अन्य किसी भी तरह की शनि पीड़ा का असर अगर आप पर नहीं होता है तो यह इस बात का संकेत है कि हनुमान जी आप पर कृपा बनाएं हुए हैं। 

 

Image credits: Facebook

यदि विवाद से रहना चाहते हैं दूर

यदि आप झूठ नहीं बोलते, सबसे प्रेम भाव रखते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ आप किसी विवाद में नहीं उलझते तो यह हनुमान जी की आशीर्वाद होने का ही संकेत है।

Image credits: Facebook

मंगल रेखा का विशेष महत्व

आपके हाथों में अगर मंगल रेखा स्पष्ट नजर आ रही है तो आप पर हनुमान जी की है, लेकिन आपको बुराइयों से दूर रहना होगा।

 

Image credits: Facebook

कुंडली के ग्रह गोचर से भी चलता है पता

अगर कुंडली में यदि मंगल मेष, वृश्चिक या मकर राशि में है या सूर्य-बुध एक ही जगह पर बैठे हैं या 10वें भाव में मंगल है तो माना जाता है कि यह मंगल अच्छा माना जाता है।

 

Image credits: Facebook

मंगल की स्थिति तय करेगी भविष्य

मंगल के नेक होने का अर्थ है कि हनुमानजी आपसे प्रसन्न है। हनुमान जी की प्रसन्नता का मतलब है चहुंओर आपकी सफलता और चर्चा फैलेगी।

 

 

Image credits: Facebook
Find Next One