IAS इंटरव्‍यू में दिमाग हिलाने वाले सवाल, सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Motivational News

IAS इंटरव्‍यू में दिमाग हिलाने वाले सवाल, सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Image credits: Social Media
<p>अक्सर UPSC इंटरव्यू में दिमाग हिलाने वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं। UPSC 2023 में ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों से सवाल किए गए, जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाएगा। आइए उनके बारे में जानते हैं।<br />
 </p>

UPSC 2023 में अभ्यर्थियों से ऐसे ही कुछ सवाल

अक्सर UPSC इंटरव्यू में दिमाग हिलाने वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं। UPSC 2023 में ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों से सवाल किए गए, जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाएगा। आइए उनके बारे में जानते हैं।
 

Image credits: Social Media
<p>यूपीएससी 2023 में 118वीं रैंक पाए सिद्धार्थ श्रीवास्तव जैसे ही इंटरव्यू बोर्ड के सामने पहुंचे। एक बोर्ड मेंबर पूछ पड़ें कि आपने कोट के दोनों बटन क्यों बंद किए हैं?</p>

कोट के दोनों बटन क्यों बंद किए?

यूपीएससी 2023 में 118वीं रैंक पाए सिद्धार्थ श्रीवास्तव जैसे ही इंटरव्यू बोर्ड के सामने पहुंचे। एक बोर्ड मेंबर पूछ पड़ें कि आपने कोट के दोनों बटन क्यों बंद किए हैं?

Image credits: our own
<p>बोर्ड मेंबर यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने यह भी कहा कि क्या कोट के दोनों बटन बंद करने के लिए कोचिंग वालों ने बोला?</p>

क्या कोचिंग वालों ने बोला?

बोर्ड मेंबर यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने यह भी कहा कि क्या कोट के दोनों बटन बंद करने के लिए कोचिंग वालों ने बोला?

Image credits: Social Media

सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने दिया ये जवाब

इस सवाल पर चुप रहने के बजाए सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने तुरंत जवाब दिया कि मुझे अच्छा लग रहा है तो बंद कर लिया।

Image credits: our own

सवाल: शीशा कहां मिला?

जवाब: वॉशरूम यूज किया था, वहीं मिला। यह सुनकर इंटरव्यू बोर्ड सदस्यों के चेहरों पर मुस्कुराहट दौड़ गई।

Image credits: our own

सवाल: नायब तहसीलदार के पद पर प्रोडक्टिविटी कैसे इनहैंस करेंगे?

जवाब: सीनियर्स का सुझाव था कि जॉब ज्वाइन करो। डीएम साहब को रोज देखिएगा। इससे उत्साह जगेगा। अच्छे से पढ़ाई करेंगे। 

Image credits: Social Media

सवाल: खुद को 30 साल बाद कहां देखते हैं?

जवाब: छोटे स्तर पर जन सामान्य की सेवा पर आशीर्वाद से खुशी मिलती है। 30 साल बाद खुद को ऐसे ही देखना चाहता हॅूं। 

Image credits: Social Media

UPSC इंटरव्‍यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जानिए क्‍या-क्‍या?

'...कैसे खत्म करेंगे करप्शन?' UPSC में ये धांसू जवाब देकर बने टॉपर

इस IIT का UPSC में दबदबा, देश को दिए अब तक 600 अफसर

ये है देश की सबसे कम उम्र की महिला IAS, जिनके नाम है कई रिकार्ड