अक्सर UPSC इंटरव्यू में दिमाग हिलाने वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं। UPSC 2023 में ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों से सवाल किए गए, जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाएगा। आइए उनके बारे में जानते हैं।
यूपीएससी 2023 में 118वीं रैंक पाए सिद्धार्थ श्रीवास्तव जैसे ही इंटरव्यू बोर्ड के सामने पहुंचे। एक बोर्ड मेंबर पूछ पड़ें कि आपने कोट के दोनों बटन क्यों बंद किए हैं?
बोर्ड मेंबर यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने यह भी कहा कि क्या कोट के दोनों बटन बंद करने के लिए कोचिंग वालों ने बोला?
इस सवाल पर चुप रहने के बजाए सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने तुरंत जवाब दिया कि मुझे अच्छा लग रहा है तो बंद कर लिया।
जवाब: वॉशरूम यूज किया था, वहीं मिला। यह सुनकर इंटरव्यू बोर्ड सदस्यों के चेहरों पर मुस्कुराहट दौड़ गई।
जवाब: सीनियर्स का सुझाव था कि जॉब ज्वाइन करो। डीएम साहब को रोज देखिएगा। इससे उत्साह जगेगा। अच्छे से पढ़ाई करेंगे।
जवाब: छोटे स्तर पर जन सामान्य की सेवा पर आशीर्वाद से खुशी मिलती है। 30 साल बाद खुद को ऐसे ही देखना चाहता हॅूं।