Motivational News

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

Image credits: our own

Sania Mirza देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

NDA का एग्जाम पास करके उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सानिया मिर्जा Indian Airforce में देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी है।

Image credits: our own

टीवी मैकेनिक की बेटी हैं सानिया

सानिया के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक का काम करते हैं। सानिया ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई किया और इस मुकाम पर पहुंची हैं।

Image credits: our own

400 परीक्षार्थियों की भीड़ में सानिया ने अपना लोहा मनवाया

 NDA 2022 की परीक्षा मे कुल 400 सीटें थी। महिलाओं के लिए 19 सीटें थी जिसमेदो सीट फाइटर पायलट के लिए  थी।  इन्हीं 2 सीटों में अपनी प्रतिभा के बल पर सानिया जगह पाने में कामयाब रही। 

Image credits: our own

अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर सानिया ने ये मुकाम हासिल किया है

सानिया की आइडियल पहली फाइटर पायलट Avni Chaturvedi  हैं जिनसे प्रेरित होकर इस मुकाम को हासिल किया है। 

Image credits: our own

भारतीय एयरफोर्स की पहली फीमेल फाइटर जेट पायलट अवनी चतुर्वेदी है

Avani ने साल 2018 में अकेले मिग-21 उड़ाया था। अवनी ने जापान के साथ हुए  Veer Guardian 2023 युद्धाभ्यास में सुखोई-30 फाइटर जेट उड़ाकर इतिहास रच दिया था। 

Image credits: our own

मौजूदा समय में भारतीय इंडियन एयरफोर्स में 17 महिला पायलट हैं

Air force Day की 91 वर्षगांठ पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय वायु सेवा दिवस परेड की कमान captain shaliza dhami (महिला) संभाल रही हैं। 

Image credits: our own

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

अस्पताल में पढ़ाई कर केंद्र मंत्रालय में अफसर बन गई MokshadaTiwari

24 की उम्र में 2 बार UPSC टॉपर रहें, अब इस शानदार काम से आएं चर्चा में

ये हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की CA, गिनीज बुक में दर्ज है नाम