Motivational News

24 की उम्र में 2 बार UPSC टॉपर रहें, अब इस शानदार काम से आएं चर्चा में

Image credits: Instagram

2020 बैच के आईएएस अभिषेक जैन काम की वजह से चर्चा में

साल 2020 बैच के आईएएस अफसर अभिषेक जैन अपने एक शानदार काम की वजह से इस समय चर्चा मे हैं। 

Image credits: Instagram

असम के चिरांग जिले में तैनात

आईएएस अभिषेक जैन असम के चिरांग जिले में तैनात हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी।

Image credits: Instagram

आईएएस अफसर के मातहत काम करते थे दादा

आईएएस अभिषेक जैन के दादा भी किसी आईएएस अफसर के मातहत काम करते थे। उनके मामा का जुड़ाव भी सिविल सेवा से रहा।

Image credits: Instagram

24 साल की उम्र में 2 अटेम्‍प्‍ट

आईएएस अभिषेक जैन ने 24 साल की उम्र में यूपीएससी के दो अटेम्‍प्‍ट दिए थे और दोनों ही प्रयास में वह टॉपर रहें।

Image credits: Instagram

पहले अटेम्‍प्‍ट में 111वीं रैंक

आईएएस अभिषेक जैन की यूपीएससी के पहले अटेम्‍प्‍ट में 111वीं रैंक आई थी। आईआरएस कैडर मिला था। 

Image credits: Instagram

दूसरे अटेम्‍प्‍ट में 24वीं रैंक

आईएएस अभिषेक जैन ने साल 2019 में दूसरा अटेम्‍प्‍ट दिया। 24वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनें।

Image credits: Instagram

एसडीओ पद पर तैनात हैं अभिषेक जैन

आईएएस अभिषेक जैन मौजूदा समय में असम के चिरांग जिले के बिजनी में एसडीओ (सी) के पद पर तैनात हैं।

Image credits: Instagram

आफिस के बाउंड्रीवाल के ब्यूटीफिकेशन की पहल

आईएएस अभिषेक जैन ने हालिया एसडीओ कार्यालय की बाउंड्री वॉल के ब्यूटीफिकेशन की पहल की है।

Image credits: Instagram

बेरंग दीवार बनी सांस्कृतिक विरासत का शो केस

एसडीओ कार्यालय की बेरंग दिखने वाली दीवार असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का शो केस बन गई है।

Image credits: Instagram

योजनाओं की जानकारी देने वाली बोर्ड की तरह काम कर रही दीवार

ये दीवार अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली बोर्ड की तरह काम कर रही है। जिसकी तारीफ हो रही है।

Image credits: Instagram
Find Next One