साल 2020 बैच के आईएएस अफसर अभिषेक जैन अपने एक शानदार काम की वजह से इस समय चर्चा मे हैं।
आईएएस अभिषेक जैन असम के चिरांग जिले में तैनात हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी।
आईएएस अभिषेक जैन के दादा भी किसी आईएएस अफसर के मातहत काम करते थे। उनके मामा का जुड़ाव भी सिविल सेवा से रहा।
आईएएस अभिषेक जैन ने 24 साल की उम्र में यूपीएससी के दो अटेम्प्ट दिए थे और दोनों ही प्रयास में वह टॉपर रहें।
आईएएस अभिषेक जैन की यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में 111वीं रैंक आई थी। आईआरएस कैडर मिला था।
आईएएस अभिषेक जैन ने साल 2019 में दूसरा अटेम्प्ट दिया। 24वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनें।
आईएएस अभिषेक जैन मौजूदा समय में असम के चिरांग जिले के बिजनी में एसडीओ (सी) के पद पर तैनात हैं।
आईएएस अभिषेक जैन ने हालिया एसडीओ कार्यालय की बाउंड्री वॉल के ब्यूटीफिकेशन की पहल की है।
एसडीओ कार्यालय की बेरंग दिखने वाली दीवार असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का शो केस बन गई है।
ये दीवार अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली बोर्ड की तरह काम कर रही है। जिसकी तारीफ हो रही है।
ये हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की CA, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
पिता नहीं बन पाए IAS, बेटी ने पूरा किया सपना, बनी IPS-IAS
ब्लाइंड मां-मज़दूर पिता, चपरासी की जॉब में रिजेक्ट बेटा बना IAS Officer
कभी 1 जर्जर कमरे में रहता था परिवार, अब नागालैंड CM का OSD है ये शख्स