ये हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की CA, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
Hindi

ये हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की CA, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

मुरैना की नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA हैं
Hindi

मुरैना की नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA हैं

Image credits: our own
नदिनी ने  दो क्लास जम्प करते हुए 13 साल की उम्र में 10वीं पास किया था
Hindi

नदिनी ने  दो क्लास जम्प करते हुए 13 साल की उम्र में 10वीं पास किया था

Image credits: our own
नंदिनी ने 15 साल की उम्र में 12वीं किया और 19 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
Hindi

नंदिनी ने 15 साल की उम्र में 12वीं किया और 19 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया

Image credits: our own
Hindi

नंदिनी अग्रवाल ने 2021 में सीए फाइनल में देश में टॉप किया था

Image credits: our own
Hindi

13 सितंबर 2021 को 19 साल और 330 दिन की उम्र में नंदिनी CA बन गईं

Image credits: our own
Hindi

नंदिनी ने सीए फाइनल में 800 (76.75%) में से 614 अंक हासिल किए

Image credits: our own
Hindi

83,000 लोगों को पछाड़ते हुए नंदिनी ने देश में नंबर-1 रैंक हासिल की

Image credits: our own
Hindi

उम्र कम होने के कारण नंदिनी को कोई भी कम्पनी लेने को तैयार नहीं थी

Image credits: our own

पिता नहीं बन पाए IAS, बेटी ने पूरा किया सपना, बनी IPS-IAS

ब्लाइंड मां-मज़दूर पिता, चपरासी की जॉब में रिजेक्ट बेटा बना IAS Officer

कभी 1 जर्जर कमरे में रहता था परिवार, अब नागालैंड CM का OSD है ये शख्‍स

कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार