Motivational News

ये है 30 साल से भूले बिछड़ों को मिलाने वाले कौशल कुमार की कहानी

Image credits: our own

30 साल से लोगों की निस्वार्थ सेवा में जुटे कौशल

कौशल कुमार मिश्रा वाराणसी (काशी) की हृदय स्थली कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे पर 30 साल से लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

Image credits: our own

भूले-बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाते हैं परिवार से

कौशल कुमार एक चौकीदार की तरह भूले-बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाते हैं। 

Image credits: our own

आकाशवाणी में रह चुके हैं एनाउंसर

कौशल कुमार आकाशवाणी में 14 साल तक बतौर एनाउंसर काम कर चुके हैं।

Image credits: our own

श्रद्धालुओं को भटकने से भी हैं बचाते

कौशल कुमार गोदौलिया चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ में बैठकर एनाउंसर के रूप में श्रद्धालुओं को भटकने से बचाते भी हैं। 

Image credits: Getty

धर्म नगरी में आए लोगों की करते हैं मदद

कौशल कुमार विशेष पर्वों पर धर्म नगरी में आए लोगों की मदद करते हैं।

Image credits: Getty

देव दीपावली, दशहरा पर मंच संचालन भी

वाराणसी की देव दीपावली, दशहरा और पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों में कौशल कुमार ने मंच संचालन भी किया। 

Image credits: Getty

खोया पाया और यातायात के प्रति करते हैं जागरूक

कौशल कुमार मेले के समय सड़कों पर लाउडस्पीकर लगाकर खोया पाया और यातायात से जुड़ी एनाउंसिंग करते हैं।

Image credits: our own

नियमित करते हैं एनाउंसिंग

कौशल कुमार गर्मी के दिनों में सुबह 8 बजे से 12 बजे और शाम को 6 बजे से 10 बजे तक एनाउंसिंग का काम करते हैं।

Image credits: our own

मिलिए UPPCS-J 2022 के टॉप 5 टापर्स से...

UPPCS-J में 2nd टॉपर शिशिर यादव की सफलता की कहानी

इन 8 सवालों का जवाब देकर UPPCS J की 5th टॉपर बनी जाह्नवी

UPPCS J टॉप करने वाली कानपुर की बेटी निशि गुप्ता का Exclusive इंटरव्यू