देश की 5 अमीर वुमेन में शुमार हैं ये, कम ही लोग जानते हैं इनके बारे मे
motivational-news Sep 02 2023
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Facebook
Hindi
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में नाम
लीना तिवारी देश की सबसे अमीर 5 महिलाओं में गिनी जाती हैं। अप्रैल के महीने में जारी फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में इनका नाम था।
Image credits: Instagram
Hindi
दुनिया के अमीर लोगों में ये है स्थान
यूएसवी इंडिया की चेयरपर्सन लीना साल 2022 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 778वें नम्बर पर थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
दादा ने 1961 में रखी थी कम्पनी की नींव
यूएसवी इंडिया की शुरुआत उनके स्वर्गीय दादा विट्ठल बालकृष्ण गांधी ने साल 1961 में की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
अनुमानित संपत्ति 30 हजार करोड़ से ज्यादा
मीडिया की नजरों से दूरी बनाकर रखने वाली लीना तिवारी की संपत्ति 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Image credits: Facebook
Hindi
अमीर महिलाओं की लिस्ट में इनसे आगे
लीना तिवारी देश की सबसे रिच महिलाओं की सूची में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ के अलावा नायका की फाल्गुनी नायर और जोहो कॉर्प की राधा वेम्बू से भी आगे निकल गई हैं।
Image credits: Biospectrumasia
Hindi
इन दवाओं के क्षेत्र में शीर्ष 5 कम्पनियों में से एक
लीना तिवारी की कम्पनी डायबिटिज से जुड़ी मेडिसिन के मामले में देश की पांच कम्पनियों में से एक है।
Image credits: Linkedin
Hindi
सोशल सर्किल और पार्टियों से दूर
रिपोर्ट के अनुसार लीना मुंबई में सोशल सर्किट और पार्टियों से भी दूर दिखाई देती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लीना तिवारी ने यहां से की है पढ़ाई
लीना ने मुंबई विवि से ग्रेजुएशन और अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। मुंबई में ही शुरुआती पढ़ाई हुई।