Motivational News
लीना तिवारी देश की सबसे अमीर 5 महिलाओं में गिनी जाती हैं। अप्रैल के महीने में जारी फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में इनका नाम था।
यूएसवी इंडिया की चेयरपर्सन लीना साल 2022 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 778वें नम्बर पर थीं।
यूएसवी इंडिया की शुरुआत उनके स्वर्गीय दादा विट्ठल बालकृष्ण गांधी ने साल 1961 में की थी।
मीडिया की नजरों से दूरी बनाकर रखने वाली लीना तिवारी की संपत्ति 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
लीना तिवारी देश की सबसे रिच महिलाओं की सूची में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ के अलावा नायका की फाल्गुनी नायर और जोहो कॉर्प की राधा वेम्बू से भी आगे निकल गई हैं।
लीना तिवारी की कम्पनी डायबिटिज से जुड़ी मेडिसिन के मामले में देश की पांच कम्पनियों में से एक है।
रिपोर्ट के अनुसार लीना मुंबई में सोशल सर्किट और पार्टियों से भी दूर दिखाई देती हैं।
लीना ने मुंबई विवि से ग्रेजुएशन और अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। मुंबई में ही शुरुआती पढ़ाई हुई।