Motivational News

डॉल्‍स सजाते-सजाते इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या

Image credits: Instagram

टीचर का काम कर रही थीं दिव्या

दिव्या ने एमएससी और बीएड की पढ़ाई के बाद टीचर के रूप में काम किया।

Image credits: Instagram

कोरोना महामारी में गई पति की नौकरी

साल 2020 में कोरोना महामारी आई तो उनके पति को जॉब से निकाल दिया गया। 

Image credits: Instagram

मां की क्रिएटिविटी से इंस्पायर थीं दिव्या

दिव्या बचपन से ही मां की क्रिएटिविटी से इंस्पायर थी। उसी रचनात्मकता को उन्होंने अपने जीवन में उतारने का फैसला लिया।
 

Image credits: Instagram

यहां से आया आइडिया

फिर दिव्या ने कुछ करने का फैसला लिया और अपनी गुड़िया को साड़ी पहनाई। रिस्पॉन्स अच्छा मिला। 28 साल की उम्र में काम शुरु करने का फैसला लिया।
 

Image credits: Instagram

हर अवसर पर यूज के लिए बनाती हैं डॉल्स

अब, दिव्या ललिता डॉल्स के नाम से हर अवसर पर यूज के लिए गुड्डे और गुड़ियां बनाती हैं।
 

Image credits: Instagram

थीम बेस्ड गुड़िया बनाती हैं दिव्या

दिव्या ग्राहकों की जरुरतों के आधार पर थीम बेस्ड गुड़िया बनाती हैं।

Image credits: Instagram

बार्बी डाल सी गुड़िया भी

दिव्या ग्राहकों की मांग पर बार्बी डाल सी गुड़िया भी बनाती हैं।

Image credits: Instagram

लोकप्रिय लोगों ने खरीदी गुड़िया

दिव्या से माधुरी कृष्णा, कल्याणी बोप्पा जैसे लोकप्रिय लोगों ने डॉल्स खरीदें। 

Image credits: Instagram

एक्ट्रेस ने भी दिया आर्डर

अभिनेत्री और लाइफस्टाइल कोच काव्या शा ने 21 सेट का आर्डर दिया।

Image credits: Instagram

रस्मों के लिहाज से डॉल्स के आर्डर

दिव्या को अलग अलग समारोहों व रस्मों के लिहाज से डॉल्स के आर्डर मिलते हैं।

Image credits: Instagram

ललिता डॉल्स की स्थापना कर इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या

दिव्या ​ललिता डॉल्स की स्थापना कर अब इंटरप्रेन्योर बन गई हैं।

Image credits: Instagram

IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स

पुराने फोन बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, कमाल का है ये लड़का

Job छोड़ी,Oats का स्टार्टअप शुरू किया,डेढ़ महीने में तीन लाख की हुई कमाई

12वीं पास लड़के ने खड़ा किया बड़ा बिजनेस, 1200 वुमेन को एंप्लॉयमेंट भी