Motivational News
दिव्या ने एमएससी और बीएड की पढ़ाई के बाद टीचर के रूप में काम किया।
साल 2020 में कोरोना महामारी आई तो उनके पति को जॉब से निकाल दिया गया।
दिव्या बचपन से ही मां की क्रिएटिविटी से इंस्पायर थी। उसी रचनात्मकता को उन्होंने अपने जीवन में उतारने का फैसला लिया।
फिर दिव्या ने कुछ करने का फैसला लिया और अपनी गुड़िया को साड़ी पहनाई। रिस्पॉन्स अच्छा मिला। 28 साल की उम्र में काम शुरु करने का फैसला लिया।
अब, दिव्या ललिता डॉल्स के नाम से हर अवसर पर यूज के लिए गुड्डे और गुड़ियां बनाती हैं।
दिव्या ग्राहकों की जरुरतों के आधार पर थीम बेस्ड गुड़िया बनाती हैं।
दिव्या ग्राहकों की मांग पर बार्बी डाल सी गुड़िया भी बनाती हैं।
दिव्या से माधुरी कृष्णा, कल्याणी बोप्पा जैसे लोकप्रिय लोगों ने डॉल्स खरीदें।
अभिनेत्री और लाइफस्टाइल कोच काव्या शा ने 21 सेट का आर्डर दिया।
दिव्या को अलग अलग समारोहों व रस्मों के लिहाज से डॉल्स के आर्डर मिलते हैं।
दिव्या ललिता डॉल्स की स्थापना कर अब इंटरप्रेन्योर बन गई हैं।