Motivational News
पटना की पूर्णिमा पद्मासना दो बेटियों की मां है, एक कारपोरेट बैंकर है। पूर्णिमा ओल्ड एज होम और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं।
पूर्णिमा जब कॉलेज में थीं तो उनका वेट 86 किलो था। टीचर हो या स्टूडेंट्स सब उनको बुलडोज़रबुलाते थे।
पूर्णिमा के कालेज का एक लड़का उन्हें पसंद करता था और प्रपोज़ल लेकर घर पहुंच गया जिससे नाराज़ हो कर पेरेंट्स ने पूर्णिमा को 4 सालों तक घर में कैद कर दिया।
पूर्णिमा ने घर में कैद रहने के दौरान अपना वेट 86 से 56 किलो तक घटा लिया।
पूर्णिमा ने चार साल घर में बंद रह कर पिता से नौकरी करने की मिन्नते किया, और पिता के हामी भरते थे ही उन्होंने बैंक का एग्जाम दिया और प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी ज्वाइन किया।
पूर्णिमा ने बैंक ऑफिसर की नौकरी करते हुए अपने पति और बेटी के सपोर्ट से ब्यूटी कांटेस्ट की तैयारी की।
साल 2022 में पूर्णिमा ने मिसेज़ इंडिया वन इन अ मिलियन का खिताब जीता। पूर्णिमा को यह ख़िताब अदिति गोवित्री करने दिया था जो हिंदुस्तान की पहली मिसेज वर्ल्ड थी।