Motivational News

लोग चिढ़ाते थे मोटी भैंस! ब्यूटी पेजेंट जीत सबकी बोलती बंद कर दी

Image credits: our own

बैंकर हैं पूर्णिमा

पटना की पूर्णिमा पद्मासना दो बेटियों की मां है, एक कारपोरेट बैंकर है। पूर्णिमा  ओल्ड एज होम और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं।

Image credits: our own

लोगों ने मोटापे का उड़ाया मज़ाक

पूर्णिमा जब कॉलेज में थीं तो उनका वेट 86 किलो था। टीचर हो या स्टूडेंट्स सब उनको बुलडोज़रबुलाते थे।

Image credits: our own

पेरेंट्स ने   4 साल तक पूर्णिमा को  घर में कैद किया

पूर्णिमा के कालेज का एक लड़का उन्हें पसंद करता था और प्रपोज़ल लेकर घर पहुंच गया जिससे नाराज़ हो कर पेरेंट्स ने पूर्णिमा को 4 सालों तक घर में कैद कर दिया।

Image credits: our own

और घर में कैद होकर पूर्णिमा ने घटाया 30 किलो वज़न

पूर्णिमा ने घर में कैद रहने के दौरान अपना वेट 86 से 56 किलो तक घटा लिया। 

Image credits: our own

पिता से नौकरी की मिन्नतें की पूर्णिमा ने

पूर्णिमा ने चार साल घर में बंद रह कर पिता से नौकरी करने की मिन्नते किया, और पिता के हामी भरते थे ही उन्होंने बैंक  का एग्जाम दिया और प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी ज्वाइन किया। 

Image credits: our own

शादी के बाद बदली पूर्णिमा की ज़िंदगी

पूर्णिमा ने बैंक ऑफिसर की नौकरी करते हुए अपने पति और बेटी के सपोर्ट से ब्यूटी कांटेस्ट की तैयारी की। 

Image credits: our own

पूर्णिमा ने मिसेज़ इंडिया वन इन अ मिलियन का खिताब जीता

 

साल 2022 में पूर्णिमा ने मिसेज़ इंडिया वन इन अ मिलियन का खिताब जीता। पूर्णिमा को यह ख़िताब  अदिति गोवित्री करने दिया था जो  हिंदुस्तान की पहली मिसेज वर्ल्ड थी।

Image credits: our own

पीएम मोदी ने पहली बार तेजस में कैसे भरी उड़ान? देखें तस्वीरें

7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ

कभी 275 Rs स्कूल फीस तक नहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम स्‍टार है ये लड़का

BJP विधायक पर आया इस IAS ऑफिसर का दिल, जल्द बनेंगी दुल्हन