Motivational News

BJP विधायक पर आया इस IAS ऑफिसर का दिल,जल्द बनेंगी दुल्हनियां

Image credits: our own

चर्चा में राजस्थान की फेमस IAS ऑफिसर परी बिश्नोई

आईअएस ऑफिसर काम को लेकर पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली IAS ऑफिसर परR बिश्नोई सुर्खियां बंटोर रही हैं। 
 

Image credits: our own

बीजेपी विधायक से शादी रचाएंगी परी बिश्नोई

बता दें, परी हरियाणा के आदमपुर सीट से बीजेपी विधायक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

Image credits: social media

मई में हुई थी दोनों की सगाई

परी ने मई महीने में बीजेपी विधायक के साथ सगाई रचाई थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बारे में जानकारी साझा की थी। अब वह जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। 

 

Image credits: insta

24 साल की उम्र में बनीं IAS ऑफिसर

परि बिश्नोई ने केवल 24 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया जिसे पाने में सालों लग जाते हैं। परी 24 साल की उम्र में IAS बनीं और अब देश की सेवा कर रही हैं। 

Image credits: our own

अजमेर की रहने वाली हैं परी बिश्नोई

परी अजमेर की रहने वाली है। उनका जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था। वह बचपन से ही पढ़ने में होशियार थीं। उन्होंने सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। 

 

 

Image credits: our own

12वीं में देखा IAS ऑफिसर बनने का सपना

परी ने 12वीं क्लास में ठान लिया था कि उन्हें UPSC क्लियर कर आईएस बनना है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया और पढ़ाई में जुट गई। 

 

Image credits: our own

परी के हाथ लगी दो बार असफलता

परी के लिए UPSC क्लियर करना आसान नहीं रहा। दो बार असफलता मिलने के बाद उन्होंने तीसरी बार UPSC क्लियर किया और टॉप 30 में जगह बनाई। 

 

 

Image credits: our own

मात-पिता को दिया सफलता का श्रेय

परी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती है। वह कहती हैं कि दो बार सेलेक्ट न होने पर भी मां और पिता ने उनका उत्साह बढ़ाया और लगन से पढ़ाई करने पर जोर दिया। 

Image credits: insta

समाज सेवा करना चाहती हैं परी

परी का सपना था कि वह आईएस ऑफिसर बनकर समाज की सेवा करें। उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करते हुए समाज और देश की सेवा कर रही हैं। 

Image credits: our own

10 साल,350 कहानियां,PM की तारीफ़- पढ़ें दास्तानगो हिमांशु बाजपाई का सफ़र

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला

लोगों का इलाज करते करते डॉक्टर वत्सना कंसाना  बन गयीं मिस जयपुर 

ये 9 संकेत बताते हैं कि आप बन सकते हैं बड़े लीडर