7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ
Hindi

7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ

Hindi

अक्षय कुमार ज्यादा पेमेंट लेने वाले एक्टर्स में से एक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देश में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं। कड़ी मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

माटुंगा के डॉन बॉस्को स्कूल में सीखना शुरु किया कराटे

रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय 7वीं कक्षा में फेल हो गए थे। छोटे थे तब माटुंगा के डॉन बॉस्को स्कूल गए।

Image credits: Getty
Hindi

पिता से कहा-हीरो बनना चाहता हूं

रिपोर्ट्स के अनुसार, 7वीं में फेल होने के बाद जब उनके पिता ने पूछा कि तू क्या बनना चाहता है तो अक्षय ने कहा-हीरो। 

Image credits: Getty
Hindi

एक ही घर में रहते थे 24 लोग

अक्षय कुमार कहते हैं कि चांदनी चौक में 24 लोग 100 रुपये किराए वाले एक ही कमरे में सोते थे। 

Image credits: Getty
Hindi

दिलचस्पी न होने से छोड़ी पढ़ाई

अक्षय कुमार ने दिलचस्पी न होने की वजह से पढ़ाई छोड़ दी और मार्शल आर्ट को आगे बढ़ाने के लिए थाईलैंड चले गए।

Image credits: Getty
Hindi

थाई बाक्सिंग में बने एक्सपर्ट

बैंकाक में अक्षय पांच साल रहें। थाई बॉक्सिंग में एक्सपर्ट बने। शेफ और वेटर का काम किया। कोलकाता में ट्रैवेल एजेंसी में काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

ढाका में होटल शेफ, नकली गहने बेचे

अक्षय कुमार ने ढाका में होटल शेफ बने। दिल्ली में कुंदन के गहने बेचने का काम किया। मुंबई लौटकर मार्शल आर्ट ट्रेनर बने।

Image credits: Getty
Hindi

पहले राजीव हरिओम भाटिया था अक्षय का नाम

अक्षय कुमार ने 'आज' ​मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तब, उनका नाम राजीव हरिओम भाटिया था। कराटे ट्रेनर की भूमिका थी।

Image credits: Getty
Hindi

एक फिल्म से प्रेरित होकर बदला नाम, रखा अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपना नाम एक मूवी में कुमार गौरव के किरदार से प्रेरित होकर बदला था। अक्षय हरिओम भाटिया लिखने लगे।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लाइट मिस हुई तो मिला बड़ा मौका

एक बार अक्षय की बेंगलुरु में फ्लाइट मिस हो गई। निराश होकर एक फिल्म स्टूडियो गए, वहां दीदार मूवी में ब्रेक मिला।

Image credits: Getty
Hindi

आज गोवा, कनाडा में घर

अक्षय कुमार अब अमीर एक्टर्स में शुमार हैं। मुंबइ में 80 करोड़ का घर है। उनकी कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Image credits: Getty

कभी 275 Rs स्कूल फीस तक नहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम स्‍टार है ये लड़का

BJP विधायक पर आया इस IAS ऑफिसर का दिल, जल्द बनेंगी दुल्हन

10 साल,350 कहानियां,PM की तारीफ़- पढ़ें दास्तानगो हिमांशु बाजपाई का सफ़र

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला