90 रुपये सैलरी पाने वाले अशोक खाड़े कैसे बनें अरबपति बिजनेसमैन?
Hindi

90 रुपये सैलरी पाने वाले अशोक खाड़े कैसे बनें अरबपति बिजनेसमैन?

भूखे पेट सोएं, सड़कों पर रहें
Hindi

भूखे पेट सोएं, सड़कों पर रहें

एक समय ऐसा था कि अशोक खाड़े को भूखे पेट सोना पड़ता था। सड़कों पर रात गुजारनी पड़ती थी। पर उन्होंने हार नहीं मानी।

Image credits: Facebook
गरीबी में ही पले अशोक खाड़े
Hindi

गरीबी में ही पले अशोक खाड़े

महाराष्ट्र के सांगली जिले के निवासी अशोक खाड़े के परिवार ने गरीबी देखी। घर में दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी। 
 

Image credits: Facebook
पिता पैसा कमाने मुंबई गए
Hindi

पिता पैसा कमाने मुंबई गए

परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि अशोक खाड़े के पिता पैसा कमाने के लिए मुंबई चले गए। पर उनकी कमाई परिवार के लिए नाकाफी थी। 

Image credits: Getty
Hindi

गरीबी से बाहर निकलने का ढूंढ़ा ये रास्ता

आर्थिक तंगी के बाद भी अशोक खाड़े ने पढ़ाई जारी रखी। वह मानते थे कि शिक्षा के जरिए ही गरीबी से बाहर निकला जा सकता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

भाई को वेल्डर की नौकरी तो मिला संबल

अशोक खाड़े के भाई को मझगांव डॉकयार्ड पर ट्रेनी वेल्डर की नौकरी मिली तो उसने अशोक से कॉलेज में दाखिला लेने को कहा।

Image credits: Facebook
Hindi

90 रुपये महीने पर करने लगे काम

अशोक खाड़े डिप्लोमा करने के बाद परिवार के भरण पोषण के लिए ट्रेनी के तौर पर 90 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी करने लगे, हालांकि वह आगे पढ़ना चाहते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

ड्राफ्टसमैन बनें तो ग्रेजुएशन किया

अशोक खाड़े कुछ साल बाद परमानेंट ड्राफ्टसमैन बने। मासिक सैलरी बढ़कर 300 रुपये हुई। पढ़ाई पर ध्यान दिया, ग्रेजुएशन किया।

Image credits: Facebook
Hindi

जर्मनी गएं नई तकनीक सीखी

अशोक खाड़े कुछ समय बाद कंपनी के क्वालिटी कंट्रोल विभाग में काम करने लगे। एक बार कम्पनी की ओर से जर्मनी गए और नई टेक्नोलॉजी सीखी।

Image credits: Facebook
Hindi

विदेश से वापसी पर खड़ा किया खुद का एम्पायर

विदेश से वापसी पर अशोक खाड़े ने खुद का एम्पायर खड़ा किया। भाई के साथ मिलकर दास ऑफशोर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड शुरू कर दी। 

Image credits: Facebook
Hindi

100 प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है कम्पनी

अशोक खाड़े की कम्पनी 100 प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है। उनका सालाना टर्नओवर करीबन 500 करोड़ रुपये है।

Image credits: Facebook

रतन टाटा से महिंद्रा तक, देश के अमीर लोगों में हार्वर्ड के ये छात्र

6 साल में पाई 12 नौकरी, पटवारी से IPS अफसर बना ये लड़का

जलकुंभी से साड़ियां बनाते हैं झारखंड के गौरव आनंद, 3500 रु. तक है कीमत

IIT से निकले इन 7 छात्रों की असाधारण प्रतिभा से पूरी दुनिया सरप्राइज