Motivational News

जलकुंभी से साड़ियां बनाते हैं झारखंड के इंजीनियर गौरव आनंद

Image credits: our own

गौरव पर्यावरण इंजीनियर हैं और स्वच्छता पुकारे नाम से संस्था चलाते हैं।

Image credits: our own

गौरव अपनी संस्था के माध्यम से नदियों व जलकुम्भियों को  साफ करते हैं।

Image credits: our own

गौरव जलकुंभी की बढ़ती समस्या का समाधान प्रयोग से निकालना चाहते थे।

Image credits: our own

गौरव ने देखा जलकुंभी मे सैलूलोज होता है, जिसे धागों मे बदल सकते हैं।

Image credits: our own

गौरव जलकुंभी से फाइबर निकालकर, कपास मिक्स करके साड़ियां बनाते हैं।

Image credits: our own

गौरव ने बुनकरों से बात किया और सूत बनाकर देने का फैसला किया।

Image credits: our own

गौरव ने इस काम के जरिए 500 लोगों को रोजगार दिया है।

Image credits: our own

गौरव कई साल से जलकुंभी से पेपरमैट और हैंडीक्राफ्ट बना रहे हैं।

Image credits: our own

गौरव ने बताया- जलकुंभी की साड़ियों को बनने में 2 से 3 दिन लगते हैं।

Image credits: our own

जलकुंभी से बनी साड़ी की कीमत 2000 से 3500 के बीच में होती है।

Image credits: our own

गौरव ने जलकुंभी को लेकर अपना 16 साल का कारपोरेट करियर छोड़ दिया।

Image credits: our own
Find Next One