Hindi

6 साल में पाई 12 नौकरी, पटवारी से IPS अफसर बना ये लड़का

Hindi

पहले पटवारी बने प्रेम सुख डेलू

राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले प्रेम सुख डेलू किसान परिवार से आते हैं। पहली बार परीक्षा पास कर वह पटवारी बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पटवारी बनने के बाद भी करते रहें तैयारी

प्रेम सुख डेलू यहीं नहीं रूकें। पटवारी बनने के बाद भी वह परीक्षा की तैयारी करते रहें और यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता चलाते थे ऊंटगाड़ी

प्रेम सुख डेलू के पिता पिता ऊंटगाड़ी चलाते थे। प्रेमसुख डेलू शुरुआती दिनों से ही मेहनती थे।  

Image credits: Instagram
Hindi

सरकारी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई

प्रेम सुख डेलू ने अपने गांव के सरकारी स्कूल से ही 10वीं तक की पढ़ाई की।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड मेडलिस्ट रहें प्रेम सुख डेलू

प्रेम सुख डेलू की आगे की पढ़ाई बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज से हुई। इतिहास में एमए किया, गोल्ड मेडलिस्ट भी रहें।

Image credits: Instagram
Hindi

यूजीसी नेट और जेआरएफ भी पास

प्रेम सुख डेलू ने इतिहास में यूजीसी-नेट और जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। 

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े भाई ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया मोटिवेट

प्रेमसुख डेलू के बड़े भाई ने ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। वह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रेजुएशन के बाद पटवारी भर्ती का आवेदन

प्रेमसुख डेलू ने साल 2010 में ग्रेजुएशन के बाद पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया था और सफल हुए। 

Image credits: Instagram
Hindi

नौकरी करते हुए ली मास्टर्स की डिग्री

प्रेमसुख डेलू ने पटवारी की नौकरी करते हुए मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की और नेट पास किया। 

Image credits: Instagram

जलकुंभी से साड़ियां बनाते हैं झारखंड के गौरव आनंद, 3500 रु. तक है कीमत

IIT से निकले इन 7 छात्रों की असाधारण प्रतिभा से पूरी दुनिया सरप्राइज

आधा दर्जन डिग्री के बादशाह कानपुर वाले अमित निरंजन क्यों चर्चा में...?

कश्मीर के बांदीपुरा की पहली मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं सबाहत आफरीन