Motivational News
राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले प्रेम सुख डेलू किसान परिवार से आते हैं। पहली बार परीक्षा पास कर वह पटवारी बनें।
प्रेम सुख डेलू यहीं नहीं रूकें। पटवारी बनने के बाद भी वह परीक्षा की तैयारी करते रहें और यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनें।
प्रेम सुख डेलू के पिता पिता ऊंटगाड़ी चलाते थे। प्रेमसुख डेलू शुरुआती दिनों से ही मेहनती थे।
प्रेम सुख डेलू ने अपने गांव के सरकारी स्कूल से ही 10वीं तक की पढ़ाई की।
प्रेम सुख डेलू की आगे की पढ़ाई बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज से हुई। इतिहास में एमए किया, गोल्ड मेडलिस्ट भी रहें।
प्रेम सुख डेलू ने इतिहास में यूजीसी-नेट और जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
प्रेमसुख डेलू के बड़े भाई ने ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। वह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं।
प्रेमसुख डेलू ने साल 2010 में ग्रेजुएशन के बाद पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया था और सफल हुए।
प्रेमसुख डेलू ने पटवारी की नौकरी करते हुए मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की और नेट पास किया।