हर घंटे 67 करोड़ कमाने वाला, कौन है ये शख्स? अडानी-अंबानी भी बहुत पीछे
rupees
Image credits: our own
हर घंटे 67 करोड़ की कमाई
हर घंटे 67 करोड़ रुपये कमाना, ये कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और Amazon के मालिक जेफ बेजोस ने यह मुमकिन कर दिखाया है।
Image credits: Twitter
8 मिलियन डॉलर प्रति घंटे की कमाई
Inc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में जेफ बेजोस ने हर घंटे करीब 8 मिलियन डॉलर (67.20 करोड़ रुपये) की कमाई की। अब अमेजॉन के सीईओ नहीं रहें। फिर भी इनकम में कमी नहीं।
Image credits: Twitter
सालाना वेतन से 100 गुना ज्यादा
जेफ बेजोस का सालाना वेतन केवल 80 हजार डॉलर (67 लाख रुपये) है। लेकिन उनकी हर घंटे की कमाई उनकी सालाना सैलरी से 100 गुना ज्यादा है।
Image credits: Getty
अंबानी और अडानी से भी आगे
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की नेटवर्थ 246 अरब डॉलर है। यह भारत के मुकेश अंबानी (96.7 अरब डॉलर) से दोगुनी और गौतम अडानी (82.1 अरब डॉलर) से तीन गुना ज्यादा है।
Image credits: freepik
कैसे अमेजॉन की शुरुआत?
1994 में, जेफ बेजोस ने सिएटल के एक छोटे से गैराज से Amazon की शुरुआत की। आज, Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है।
Image credits: Getty
दुनिया के सबसे अमीर यहूदी
जेफ बेजोस न केवल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि उन्हें सबसे अमीर यहूदी के रूप में भी जाना जाता है।
Image credits: Getty
CEO से एग्जीक्यूटिव चेयरमैन तक का सफर
5 जुलाई 2021 को, बेजोस ने Amazon के CEO का पद छोड़ दिया और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका संभाली। इसके बावजूद, उनकी कमाई और प्रभाव में कोई कमी नहीं आई।