सफलता के मंत्र: बराक ओबामा के ये टिप्स बदल देंगे आपकी लाइफ
Hindi

सफलता के मंत्र: बराक ओबामा के ये टिप्स बदल देंगे आपकी लाइफ

ओबामा के मोटिवेशनल कोट्स
Hindi

ओबामा के मोटिवेशनल कोट्स

बराक ओबामा का नाम अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति के रूप में दर्ज है, जिन्होंने दुनिया को अपने विचारों और लीडरशिप से इंस्पायर किया। 

Image credits: Getty
बदलाव की ताकत
Hindi

बदलाव की ताकत

“बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन मुमकिन जरूर है।” ओबामा के इस मंत्र में जीवन में आगे बढ़ने की सच्ची प्रेरणा छिपी है।

Image credits: Getty
कभी न छोड़ें उम्मीद
Hindi

कभी न छोड़ें उम्मीद

उनके अनुसार, "जब तक सांस है, उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।" यह कथन हमें कठिनाइयों में हिम्मत बनाए रखने की सीख देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नाकामियों से सीखें

ओबामा कहते हैं, "आप अपनी नाकामियों को खुद को परिभाषित ना करने दें।" यह हमें हार से सीखकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रयास का बहाना न बनाएं

“कोशिश ना करने का कोई बहाना नहीं होता।” ओबामा के ये शब्द हमें हमेशा प्रयासरत रहने की सीख देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सही रास्ते पर टिके रहें

“अगर आप सही रास्ते पर हैं और दृढ़ हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी।” उनकी इस बात में सफल जीवन का सीधा फॉर्मूला है।

Image credits: Instagram/Barack Obama

फसल या ATM? 1 एकड़ में ऐसी खेती...6 महीने में मालामाल हुआ किसान

जब पिता की राह पर चली बेटी: UPSC क्रैक कर किया कमाल

कौन है MP की बेटी निकिता पोरवाल? जीता मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज

स्ट्रगल ऐसा...22 की उम्र में IAS बन गई ये लड़की