Motivational News

110 रुपये से शुरू कर करोड़ों का कारोबार, ऐसा क्या किया जो बनी मिसाल?

Image credits: Instagram

साधारण शुरुआत से करोड़ों की कमाई

कोलकाता की सहेली चटर्जी ने इतिहास रच दिया। मात्र 110 रुपये से सफर शुरू किया था। अब वह सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं, सालाना 1.64 करोड़ रुपये कमा रही हैं।

Image credits: Instagram

पहल प्रोजेक्ट से सिर्फ 110 रुपये कमाई

अपने पहले प्रोजेक्ट से सहेली चटर्जी ने सिर्फ 110 रुपये की कमाई की थी।

Image credits: Instagram

18 साल की उम्र में डिटिजल दुनिया में रखा कदम

18 साल की उम्र में सहेली ने कंटेंट राइटिंग से शुरुआत की। कोलकाता के बेथ्यून कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दिशा में कदम बढ़ाए।
 

Image credits: Instagram

एम्बिफेम एजेंसी शुरू की

सहेली ने एम्बिफेम नाम की एजेंसी शुरू की, जो ब्रांड्स को सोशल मीडिया मार्केटिंग और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। यह एजेंसी महिलाओं की शक्ति और महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।

Image credits: Instagram

Freelance 101 Academy

सहेली फ्रीलांसर्स को ट्रेनिंग देने के लिए Freelance 101 Academy भी चलाती हैं। यह अकैडमी प्री-रिकॉर्डेड सेशंस, लाइव सेशन और स्किल मॉड्यूल्स के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है।
 

Image credits: Instagram

सोशल मीडिया पर पॉपुलर

सहेली को लोग 'आपकी मार्केटिंग गर्ल' के नाम से जानते हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह लोगों को डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान देती हैं।

Image credits: Instagram

सफलता चाहिए? जानिए नीम करोली बाबा के जीवन बदलने वाले मंत्र

ये शख्स बना इतिहास का सबसे अमीर व्यक्ति, सिर्फ 20 दिन में कमाएं...

सफलता के मंत्र: बराक ओबामा के ये टिप्स बदल देंगे आपकी लाइफ

फसल या ATM? 1 एकड़ में ऐसी खेती...6 महीने में मालामाल हुआ किसान