कोलकाता की सहेली चटर्जी ने इतिहास रच दिया। मात्र 110 रुपये से सफर शुरू किया था। अब वह सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं, सालाना 1.64 करोड़ रुपये कमा रही हैं।
अपने पहले प्रोजेक्ट से सहेली चटर्जी ने सिर्फ 110 रुपये की कमाई की थी।
18 साल की उम्र में सहेली ने कंटेंट राइटिंग से शुरुआत की। कोलकाता के बेथ्यून कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दिशा में कदम बढ़ाए।
सहेली ने एम्बिफेम नाम की एजेंसी शुरू की, जो ब्रांड्स को सोशल मीडिया मार्केटिंग और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। यह एजेंसी महिलाओं की शक्ति और महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।
सहेली फ्रीलांसर्स को ट्रेनिंग देने के लिए Freelance 101 Academy भी चलाती हैं। यह अकैडमी प्री-रिकॉर्डेड सेशंस, लाइव सेशन और स्किल मॉड्यूल्स के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है।
सहेली को लोग 'आपकी मार्केटिंग गर्ल' के नाम से जानते हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह लोगों को डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान देती हैं।