Motivational News

माँ बेटी की डांस जोड़ी के लिए 'लेम्बोर्गिनी' बनी गुड लक

Image credits: our own

लखनऊ की श्वेता मनूचा और उनकी बेटी अयाना एक दूसरे के डांस पार्टनर हैं

इस जोड़ी ने  2019 में "लेम्बोर्गिनी" गाने  पर डांस किया,देखते देखते फेसबुक पर इस वीडियो पर 12 मिलियन व्यूज़ आ गए और वीडियो वायरल हो गया 

Image credits: our own

दूसरा डांस 'ले जा ले जा' अपलोड किया, उस पर ५ लाख व्यूज़ आ गए

श्वेता ने तय किया की वो और अयाना अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे 

Image credits: our own

श्वेता ने फेसबुक पर पेज बनाया 'me and ayaana'

ट्रेंडिंग वीडियोस पर डांस कर के इस पेज पर पर अपलोड करने लगीं, महीने भर में पेज पर एक लाख फॉलोवर  आ गये  

Image credits: our own

वीडियो पॉपुलैरिटी ने इस जोड़ी को घर घर पहचाना जाने वाला चेहरा बना दिया

राजधानी लखनऊ के बड़े बड़े इवेंट्स और फंक्शन में इन्हे बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जाने लगा 

Image credits: our own

बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट एड के लिए सम्पर्क करना शुरू कर दिया

अपने डांस वीडियोस के साथ साथ ये जोड़ी अब कई कम्पनीज़ के प्रोडक्ट का एड भी अपने पेज के ज़रिये करती है 

Image credits: our own

डांस सांग और स्टेप्स का सिलेक्शन अयाना करती हैं

स्टेप्स सिलेक्ट करने में अयाना ये ध्यान रखती हैं की उनकी मम्मा डांस स्टेप्स में कम्फर्टेबल रहे

Image credits: our own

अयाना ने भरतनाट्यम सीखा है जबकि श्वेता गॉड गिफ्टेड डांसर हैं

किसी भी डांस की प्रैक्टिस के लिए इस जोड़ी को सिर्फ दस मिनट लगते हैं

Image credits: our own

श्वेता और अयाना मां बेटी के साथ साथ बेस्ट फ्रेंड है

डांस प्रैक्टिस के साथ साथ दोनों का रिश्ता भी बहुत मज़बूत हुआ है

Image credits: our own

श्वेता होम मेकर हैं और अपने ड्राई क्लीन के बिजनेस में एक्टिव हैं

अयाना अभी पढाई कर रही हैं, एग्जाम टाइम में डांस इग्नोर करते हुए सिर्फ पढाई पर ध्यान देती हैं 

Image credits: our own

आज इनके फेसबुक पेज पर साढ़े चार लाख के करीब फॉलोवर हैं

अयाना  और श्वेता के डांस के साथ साथ पेज पर फॅमिली वीडियोस भी अपलोड होने लगे हैं, सभी वीडियोस पर लाखों  में व्यूज हैं 

Image credits: our own

300 रु. का सूई-धागा खरीदकर बिजनेस वुमन बन गईं लखनऊ की 2 बहनें

उम्र 18 साल, काम कोबरा और पाइथन से खेलना

इस लड़के ने 10 हजार से कम्पनी शुरु कर खड़ा कर दिया करोड़ो का बिजनेस

स्ट्राबेरी की खेती से लाखों की कमाई