Motivational News
लखनऊ की दो बहने नाज़िश और इंशा ने ऑनलाइन बिजनेस इंडस्ट्री में कोल्हापुरी चप्पलों को डिज़ाइन करके मार्किट में उतारने का ट्रेंड सेट किया
नाजिश ने इकोनॉमिक्स में एमए किया है,जबकि इंशा ग्रैजुएट हैं,नाज़िश चार्टर्ड अकाउंटेंट या बैंक मैनेजर बनना चाहती थी, लेकिन भाई के कहने पर ऑनलाइन बिज़नेस इंडस्ट्री में एंट्री ले लिया
नाज़िश और इंशा के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, उनके पिता इकलौते कमाने वाले थे, सुई और धागे का छोटा सा बिजनेस था, और घर मे पांच लोगों की ज़िम्मेदारी थी।
2015 में अपनी मां से 300 रुपये लेकर नाज़िश बाजार से सजावट का सामान लेकर आईं और कोल्हापुरी चप्पल पर डिजाइन कर डिजाइनर चप्पल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
2016 में नाज़िश ने टॉकिंग टो नाम से फेसबुक पेज बनाया, फेसबुक पेज पर और इंस्टाग्राम पर डिजाइन की हुई चप्पलों की फोटो डालने लगीं, लेकिन 4 महीने तक कोई आर्डर नहीं आया.
एक शादी में दुल्हन को वेडिंग के लिए यूनिक फुटवेअर चाहिए थी,नाज़िश और इंशा ने जूती को डिजाइन कर 'बादशाह बेगम' लिखा और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया,इस डिज़ाइन से 250 आर्डर मिल गए
2018 में इंस्टाग्राम पेज पर नाजिश को अमृता सिंह का मैसेज मिला कि वह अपने और सारा अली खान के लिए टॉकिंग टो से 10,12 चप्पले खरीदना चाहती हैं, उनका मैसेज देखकर दोनों बहने शॉक्ड हो गई.
इंस्टाग्राम पेज से विद्या बालन,डेजी शाह, सानिया मिर्जा, नेहा धूपिया, तापसी पन्नू, परिणीति चोपड़ा समेत तमाम अभिनेत्रियों ने टॉकिंग टो से सैंडल्स खरीदा.
नाजिश और इंशा के पास नौ सौ से लेकर दस हज़ार रूपये तक की चप्पले हैं, क्लाइंट के हिसाब से भी दोनों बहने सैंडल डिजाइन करती हैं।
लगातार 18 घंटे काम करना पड़ता है, शीशे के काम की जूतियों पर डिजाइन करने में एक घंटा लगता है बाकी में 25 मिनट लगता है,काम बढ़ने के बाद अब स्टाफ भी रख लिया है
नाजिश और इंशा की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं दुबई,न्यूयॉर्क,इटली से भी उन्हें ऑर्डर मिलते हैं, फैशन एग्जिबिशन में दोनों बहने अपनी स्टॉल लगाती हैं जहां से उन्हें खूब मुनाफा होता है