Motivational News

300 रुपये का सूई धागा खरीदकर बन गईं बिज़नेस वुमन

Image credits: our own

ऑनलाइन बिज़नेस की ट्रेंड सेटर, लखनवी सिस्टर्स

लखनऊ की दो बहने नाज़िश और इंशा ने ऑनलाइन बिजनेस इंडस्ट्री में कोल्हापुरी चप्पलों को डिज़ाइन करके मार्किट में उतारने का ट्रेंड सेट किया 

 

Image credits: our own

बनना था सीए, बन गईं बिज़नेस वुमन

नाजिश ने इकोनॉमिक्स में एमए किया है,जबकि इंशा ग्रैजुएट हैं,नाज़िश चार्टर्ड अकाउंटेंट या बैंक मैनेजर बनना चाहती थी, लेकिन भाई के कहने पर ऑनलाइन बिज़नेस इंडस्ट्री में एंट्री ले लिया

Image credits: our own

नाज़िश के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी

नाज़िश और इंशा के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, उनके पिता इकलौते कमाने वाले थे, सुई और धागे का छोटा सा बिजनेस था, और घर मे पांच लोगों की ज़िम्मेदारी थी।

 

Image credits: our own

300 रुपये से शुरू किया था बिजनेस

2015 में अपनी मां से 300 रुपये लेकर नाज़िश बाजार से सजावट का सामान लेकर आईं और कोल्हापुरी चप्पल पर डिजाइन कर  डिजाइनर चप्पल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

Image credits: our own

नाज़िश को 4 महीने तक नहीं मिला कोई आर्डर

2016 में नाज़िश ने टॉकिंग टो नाम से फेसबुक पेज बनाया, फेसबुक पेज पर और इंस्टाग्राम पर डिजाइन  की हुई चप्पलों की  फोटो डालने लगीं, लेकिन 4 महीने तक कोई आर्डर नहीं आया.

Image credits: our own

टॉकिंग टो को बादशाह बेगम से मिला पहला कस्टमर

एक शादी में दुल्हन को वेडिंग के लिए यूनिक फुटवेअर चाहिए थी,नाज़िश और इंशा ने जूती को डिजाइन कर 'बादशाह बेगम' लिखा और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया,इस डिज़ाइन से 250 आर्डर मिल गए 

Image credits: our own

अभिनेत्री अमृता सिंह का मेसेज देख हुईं शॉक्ड

2018 में इंस्टाग्राम पेज पर नाजिश को अमृता सिंह का मैसेज मिला कि वह अपने और सारा अली खान के लिए टॉकिंग टो से 10,12 चप्पले खरीदना चाहती हैं, उनका मैसेज देखकर दोनों बहने शॉक्ड हो गई.

Image credits: our own

दोनो बहनों को मिलने लगे सेलेब्स के आर्डर

इंस्टाग्राम पेज से विद्या बालन,डेजी शाह, सानिया मिर्जा, नेहा धूपिया, तापसी पन्नू, परिणीति चोपड़ा समेत तमाम अभिनेत्रियों ने टॉकिंग टो से सैंडल्स खरीदा.

Image credits: our own

नौ सौ से दस हज़ार रुपये तक कि सैंडल्स

नाजिश और इंशा के पास नौ सौ से लेकर दस हज़ार रूपये तक की चप्पले हैं, क्लाइंट के हिसाब से भी दोनों बहने सैंडल डिजाइन करती हैं। 

 

Image credits: our own

18 घंटे की मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंची है

लगातार 18 घंटे काम करना पड़ता है, शीशे के काम की जूतियों पर डिजाइन करने में एक घंटा लगता है बाकी में 25 मिनट लगता है,काम बढ़ने के बाद अब स्टाफ भी रख लिया है 

Image credits: our own

देश के बाहर से भी आते हैं ऑर्डर

नाजिश और इंशा की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं दुबई,न्यूयॉर्क,इटली से भी उन्हें ऑर्डर मिलते हैं, फैशन एग्जिबिशन में दोनों बहने अपनी स्टॉल लगाती हैं जहां से उन्हें खूब मुनाफा होता है

Image credits: our own
Find Next One