Motivational News

15 की उम्र में पैर खोया-हौसला नहीं, पैरालंपिक्स में जीता गोल्ड

Image credits: Instagram

भारत के पैरा खिलाड़ी नितेश कुमार ने जीता गोल्ड

भारत के नितेश कुमार ने 2024 पैरालंपिक्स में बैडमिंटन में यूनाइटेड किंगडम के डेनियल बेथल को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। 

Image credits: Instagram

पैरालंपिक्स में भारत का 9वां मेडल

पैरालंपिक्स में यह भारत का 9वां मेडल है। नितेश के गोल्ड जीतने के बाद भारत के पास अब दो  गोल्ड मेडल हो गए हैं।

Image credits: Instagram

राजस्‍थान में जन्‍मे

नितेश का जन्म राजस्थान के बास किर्तन में साल 1994 में हुआ था। उनके अंदर बचपन से ही खेल को लेकर जुनून था।

Image credits: Instagram

ट्रेन दुर्घटना में गवां दिए पैर

नितेश ने भले ही 15 साल की उम्र में एक ट्रेन दुर्घटना में अपने पैर गंवा दिए थे। पर उनका हौसला टूटा नहीं। खेल की प्रैक्टिस जारी रखी।

Image credits: Instagram

2016 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू

नितेश साल 2016 में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने के बाद फैंस के बीच पॉपुलर हो गए। साल 2017 में आयरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में टाइटल पर कब्जा जमाया था।
 

Image credits: Instagram

हरियाणा में सीनियर बैटमिंटन कोच

2019 में नितेश ने हरियाणा के कोर्ट में सीनियर बैडमिंटन कोच के रूप में कार्य किया, कई युवाओं को ट्रेनिंग दी।
 

Image credits: Instagram

बेसल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड

उसी साल, उन्होंने बेसल वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस सिंगल और डबल्स में गोल्ड मेडल जीते। उनके डबल्स पार्टनर तरुण ढिल्लो थे।

Image credits: Instagram

जीवन में सफलता के 8 गोल्डेन रूल, जो बदल देंगे आपकी किस्मत

कैवल्य वोहरा: कैसे 8 मिनट वाली स्ट्रेटजी ने बदल दी पूरी जिंदगी

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर,जो कर रहे कंपनियों पर राज

महज 8 साल की उम्र में गंवाया पैर, अब गोल्ड पर है इस निशानेबाज की निगाह