Motivational News

कैवल्य वोहरा: कैसे 8 मिनट वाली स्ट्रेटजी ने बदल दी पूरी जिंदगी

Image credits: Instagram

दुबई कॉलेज से पढ़ाई

बेंगलुरु में 15 मार्च 2003 को जन्मे कैवल्य वोहरा ने भारत में शुरूआती पढ़ाई के बाद दुबई कॉलेज से गणित, भौतिकी और कंप्यूटर विज्ञान में एजूकेशन ली।
 

Image credits: Instagram

कोरोना महामारी में ई-किराना बिजनेस में दिखा अवसर

वोहरा और उनके दोस्त आदित पालीचा ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। उसी दौरान कोराना महामारी आ गई तो उन्हें ई—किराना बिजनेस में अवसर दिखा।

Image credits: Instagram

पढ़ाई छोड़कर शुरू किया ऑनलाइन किराना प्लेटफ़ॉर्म

दोनों दोस्तों ने बीच में पढ़ाई छोड़कर ऑनलाइन किराना प्लेटफ़ॉर्म किरानाकार्ट की शुरुआत की, जो 45 मिनट के भीतर सामान डिलीवरी करने पर फोकस करती थी।

Image credits: Instagram

जेप्टो में तब्दील हो गया किरानाकार्ट

बाद में किराना मार्ट ज़ेप्टो में परिवर्तित हो गया और 'क्लाउड स्टोर्स' या 'मिनी-वेयरहाउस' का एक बड़ा नेटवर्क बनाया।

Image credits: Instagram

औसतन 8 मिनट 40 सेकेंड में डिलीवरी का दावा

विकीता पेज के मुताबिक, कंपनी 8 मिनट 40 सेकेंड के औसत समय में कस्टमर को सामान डिलीवरी करने का दावा करती है और यही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह बना।

Image credits: Instagram

घनी आबादी में हैं मिनी वेयरहाउस

जेप्टो के मिनी वेयरहाउस घनी आबादी वाले इलाकों में हैं। इससे डिलीवरी के समय पर असर पड़ा। अब कंपनी 3000 से अधिक प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाती है। 

Image credits: Instagram/kaivalyavohra

डिलीवरी टाइम कम कर मार्केट में बनाई जगह

​जेप्टो ने डिलीवरी टाइम कम करके मार्केट में अपनी जगह बनाई। तगड़ा मुनाफा हुआ। नतीजा सामने है, कैवल्य भारत के सबसे युवा अरबपति बनकर उभरे हैं।

Image credits: Instagram/kaivalyavohra

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर,जो कर रहे कंपनियों पर राज

महज 8 साल की उम्र में गंवाया पैर, अब गोल्ड पर है इस निशानेबाज की निगाह

जय शाह: BCCI सचिव, बिजिनेस टाइकून और क्रिकेट प्रशासक की अनसुनी कहानी

स्वतंत्रता दिवस: गांधी से लेकर आजाद तक...ये 10 विचार, दिखाते हैं राह