'साइकिल पर लाइट लगवा लो' हाथों में बैनर लिए ये लड़की कौन है ?
Hindi

'साइकिल पर लाइट लगवा लो' हाथों में बैनर लिए ये लड़की कौन है ?

Hindi

ख़ुशी पांडेय लोगों से करती हैं मासूम भरी अपील

25 दिसंबर 2022 को ख़ुशी पांडेय के नाना की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। घना कोहरा के कारण कार सवार ने इनके नाना को टक्कर मार दी थी। तब से वो लोगों से लाइट लगवाने की अपील करने लगीं।

Image credits: our own
Hindi

नाना की मौत से बहुत आहत हुई थी ख़ुशी

2022 में नाना कैलाश नाथ तिवारी की दुखद मौत के बाद खुशी ने एक प्रण लिया कि वो अब अंधेरे में चल रहे साइकिल और ठेले वालों को लाइट लगाने में मदद करेंगी।

Image credits: our own
Hindi

सरकारी अस्पताल में हर बुधवार को फूड राइड चलाती हैं खुशी

बता दें, यह नेक काम करने के साथ-साथ लखनऊ के आलमबाग की रहने वाली खुशी सरकारी हॉस्पिटल में फूड राइड भी चलाती हैं।  एक बार में 500 लोगों को खाना दिया जाता है।

Image credits: our own
Hindi

लाइट लगाने के प्रोजेक्ट को खुशी ने प्रोजेक्ट उजाला नाम दिया

18 साल उम्र में खुशी ने प्रोजेक्ट उजाला स्टार्ट किया और इसके बाद वो सड़कों पर बोर्ड लेकर उतरने लगी ताकि अंधेरे में कोई दुर्घटना ग्रस्त ना हो।

Image credits: our own
Hindi

फुटपाथ पर रहने वालों के लिए भी काम करती हैं ख़ुशी

मजदूरों को डेंगू से बचाने के लिए खुशी खुशियां बांटती हैं। वो लोगों को मच्छरदानी और एप्पल जूस, ऑरेंज जूस भी देती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ख़ुशी पांड़े का एक अन्य प्रोजेक्ट है "छांव"

खुशी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। प्रोजेक्ट छांव के तहत वो सड़क किनारे धूप में फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को बड़ी छतरी देती हैं।

Image credits: our own
Hindi

लॉ कर चुकी खुशी ने बच्चों के लिए भी खोला एक स्कूल

उन्नाव के एक गांव से ताल्लुक रखने वाली खुशी ने लखनऊ के रामस्वरूप कॉलेज से लॉ किया है। वो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए एक स्कूल भी चला रही है, जिसमें 82 बच्चे हैं।

Image credits: our own
Hindi

चिलचिलाती गर्मी में काम करने वाले मजदूरों को बांटती हैं गमछा

प्रोजेक्ट "छांव"के तहत सड़क किनारे धूप में फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को बड़ी छतरी और गर्मी में काम करने वाले मजदूरों को वो गमछा भी देती हैं।

Image credits: our own
Hindi

अपनी आमदनी का 80% जरूरतमंदों को बांटती हैं खुशी

खुशी ने बताया- वो कुछ कंपनी के लिए ऐड करती हैं। उनके 2 यूट्यूब चैनल भी हैं। इससे जो भी आमदनी होती है, उसका 80% वह लोगों की मदद में खर्च कर देती हैं।

Image credits: our own
Hindi

गरीब बच्चों और स्लम की महिलाओं को निशुल्क शिक्षा देती हैं ख़ुशी

खुशी ने एक प्रोजेक्ट शुरू किया- दाग़। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूल और स्लम की महिलाओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन को लेकर वो सेशन देती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रात सड़कों पर उतर जाती हैं खुशी और करती हैं लोगों से अपील

"साइकिल पर लाइट लगवा लो" का बोर्ड लेकर खुशी अक्सर सड़क-चौराहों पर खड़ी नजर आ जाती हैं। वो लोगों को रोककर लाइट लगवाने की अपील करती हैं। वो नाना वाला हादसा भी लोगों को बताती हैं।

Image credits: our own
Hindi

शकुंतला देवी नाम के NGO में ख़ुशी ने की शुरुआती पढ़ाई

खुशी के पिता की शुरुआत में माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उन्होंने शकुंतला देवी नाम के एनजीओ में बच्चों का एडमिशन करा दिया। खुशी ने वहां क्लास 6 तक पढ़ाई की।

Image credits: our own

डांस पार्टनर के लिए 'लेम्बोर्गिनी' बनी गुड लक

300 रु. का सूई-धागा खरीदकर बिजनेस वुमन बन गईं लखनऊ की 2 बहनें

उम्र 18 साल, काम कोबरा और पाइथन से खेलना

इस लड़के ने 10 हजार से कम्पनी शुरु कर खड़ा कर दिया करोड़ो का बिजनेस