Motivational News

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

Image credits: our own

लखनऊ में शेफ मतलब ज़ुल्फ़िकार हुसैन

लखनऊ में जब भी किसी शेफ का नाम लिया जाता है तो जुल्फिकार हुसैन का नाम सबसे पहले आता है।

Image credits: our own

संघर्ष में गुजरा है ज़ुल्फ़िकार का जीवन

जुल्फिकार हुसैन लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला में रहते थे उनके फादर रेलवे में फोर मैन थे।घर की आर्थिक स्थिति कमज़ोर थी। 

Image credits: our own

स्कॉलरशिप से किया पढ़ाई जुल्फिकार ने

जुल्फिकार के फादर की तनख्वाह में तीन बच्चों को पढ़ाना मुश्किल था, लिहाजा जुल्फिकार की पढ़ाई को मौलाना कल्बे सादिक साहब ने स्पॉन्सर किया।

Image credits: our own

10 सीटों में बनाई अपनी जगह जुल्फिकार ने

पॉलिटेक्निक के जॉइंट एंट्रेंस में 10 सीटों में जुल्फिकार ने अपनी जगह बनाई और अल्मोड़ा से होटल मैनेजमेंट में उनका सेलेक्शन हो गया।

Image credits: our own

कैंपस प्लेसमेंट ने ज़ुल्फ़िक़ार को दी दिशा

 होटल मैनेजमेंट के दौरान फर्स्ट ईयर में जुल्फिकार का कैंपस प्लेसमेंट Wild Flower Hall Oberoi Shimla में हो गया।

Image credits: our own

ज़ुल्फ़िकार का टॉप होटल्स में हुआ सेलेक्शन

थर्ड ईयर में ज़ुल्फ़िकार का सिलेक्शन ओबेरॉय, ताज, रैडिसन, क्लब महिंदा में हो गया।

Image credits: our own

अटलांटिस दुबई पहुंचे ज़ुल्फ़िकार

पढ़ाई कम्प्लीट करने के बाद ज़ुल्फ़िकार ने  मुम्बई में अटलांटिस दुबई का इंटरव्यू दिया और यहां भी उनका सिलेक्शन हो गया।

Image credits: our own

दुबई छोड़ लखनऊ आ गए ज़ुल्फ़िक़ार

दुबई में दुनिया के बड़े शेफ्स के साथ काम करने के बाद ज़ुल्फ़िकार 2009 में लखनऊ आए, 6 साल एक होटल से जुड़े रहे फिर गोलडन ब्लॉसम में 2016 में जीएम बन गए।

Image credits: our own

अपनी कम्पनी खोल लिया ज़ुल्फ़िकार ने

तमाम जगह काम करने के बाद ज़ुल्फ़िकार लखनऊ के 30 से 35 होटल, रेस्टॉरेन्ट और क्लब में कंसल्टेंट हो गए और 2018 में अपनी कम्पनी खोल लिया  ।

Image credits: our own

40 से 50 आउटलेट खुलवाया ज़ुल्फ़िकार ने

ज़ुल्फ़िकार की कम्पनी Zusains consultancy sevices ने  अब तक लखनऊ में 40 से 50 आउटलेट खुलवाए हैं और उनको चलाने का काम कर रही है।

Image credits: our own

कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर? 

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

अस्पताल में पढ़ाई कर केंद्र मंत्रालय में अफसर बन गई MokshadaTiwari